एक्टिवा से सस्ते दाम मे होंडा लांच कर रही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Honda EM1 Scooter: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में एक नया लेटेस्ट स्कूटर लेकर आने की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में कंपनी ने अपने Honda EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। Honda EM1 Scooter की खास बात यह है कि ये स्कूटर आपके बजट में एकदम पूरी तरह फिट बैठता है। बात इसकी टॉप स्पीड की करें तो यह स्कूटर 45 केएमपीएच की टॉप स्पीड में सड़कों पर फर्राटे भरने में सक्षम है।

Honda EM1 Scooter

क्या है हौंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर में EM का मतलब?

हौंडा कंपनी के आ रहे इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर का पूरा नाम Honda EM1 है। ऐसे में अगर आप इसके नाम में लगे EM का मतलब जानना चाहते हैं, तो बता दे इसका मतलब ‘इलेक्ट्रिक मोपेड’ होता है। Honda EM1 स्कूटर को खासतौर पर युवाओं की डिमांड को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस स्कूटर का फ्रंट व्हील 12 इंच का है और इसमें डिस्क ब्रेक भी दिया गया है। साथ ही Honda EM1 स्कूटर के इंडिकेटर हैंडलबार पर भी दिए गए हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED हैंडलिंग यूनिट फ्रंट एप्रन पर है। इन सभी के साथ इस स्कूटर का लुक काफी जबरदस्त है।

Honda EM1 Scooter

Honda EM1 स्कूटर की कीमत क्या है?

बात होंडा ईएमआई स्कूटर के फुल चार्ज होने की करें तो बता दें कि यह 3 से 4 घंटे में 10 से 80% तक चार्ज हो जाता है। हालांकि इसकी चार्जिंग को लेकर कंपनी की ओर से कोई ऑफिशल जानकारी अब तक साझा नही की गई है। बता दे Honda EM1 की कीमत 77,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होगी।

Honda EM1 Scooter

कब लॉन्च होगा Honda EM1 Scooter?

फिलहाल कंपनी की ओर से इसकी लॉन्चिंग की तारीख को लेकर आधिकारिक तौर पर अब तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। वहीं मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि यह स्कूटर होंडा कंपनी की ओर से जून 2023 तक लांच किया जा सकता है।

Kavita Tiwari