बिहार में रामनवमी से कई जगह हालात खराब, 187 गिरफ्तार, इन जिलों में इंटरनेट बंद

Bihar Violence Live Update: रामनवमी के दिन से शुरू हुआ हंगामा बिहार में थमने का नाम नहीं ले रहा। बिहार के नालंदा के कई इलाकों में दंगों के कारण हालात बेकाबू हो गए हैं। इस स्थिति में जहां आज सासाराम में सुबह धमाका हुआ, तो वही इससे पहले सासाराम के शेरगंज इलाके में एक धार्मिक स्थल के बाहर भी बम फेंका गया था, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।

सासाराम और नालंदा के अलावा बिहारशरीफ में भी शनिवार रात से शुरू हुई हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही। यहां के पहाड़ पुरा इलाके में दो गुट आपस में भिड़ गए हैं। इस दौरान 22 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है।

बिहार में नहीं थम रहा बवाल

पश्चिम बंगाल से बिहार तक रामनवमी के दिन से शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं बंगाल के हावड़ा के बाद हुगली में भी रविवार को शोभा यात्रा के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं सामने आई। रामनवमी से बिहार में शुरू हुए हंगामे में अब तक 127 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इतना ही नहीं कई इलाकों में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है।

बिहार के कई जिलों में बंद हुई इंटरनेट

बढ़ते बवाल को देखते हुए बिहार के कई जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। हिंसा के बाद बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा पूरी मुस्तैदी के साथ जगह-जगह पुलिस बल तैनात की जाएं। उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो और किसी भी परिस्थिति या गड़बड़ी से निपटने के लिए पहले से प्रशासन तैयार रहे। अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जाए। साथ ही बिहार के नालंदा और रोहतास में 4 अप्रैल तक में इंटरनेट सेवा को पूरी तरह से बंद कर दी गई है और साथ ही शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे।

Kavita Tiwari