आ गई दो दरवाजों वाली छोटी-सी इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में देगी 200KM रेंज, जाने कीमत

MG Comet Electric Car: इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए एमजी मोटर्स अपना एक नया मॉडल जल्द लॉन्च करने वाले हैं। एमजी मोटर्स की यह नई इलेक्ट्रिक कार भारत में मौजूद बाकी इलेक्ट्रिक कारों से काफी अलग होगी। खास बात यह है कि इसमें केवल 2 दरवाजे होंगे। 2 दरवाजे वाली इस माइक्रो ईवी कार को ‘एमजी कॉमेट’ (MG Comet EV) का नाम दिया गया है। आइए हम आपको इस कार के बारे में कुछ खास बात बताते हैं।

MG Comet EV

कैसी है MG Comet EV कार?

हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में एमजी कॉमेट कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। यह दो दरवाजे वाली ईवी कार अप्रैल 2023 में भारत में लॉन्च हो सकती है। जानकारों के मुताबिक इसकी कीमत 10 लाख रुपए के आसपास होगी। यह माइक्रो कार कीमत के मामले में टाटा टियागो और सिट्रोन ec3 को टक्कर देगी। बता दे कॉमेट ईवी एमजी की सिस्टर ब्रांड वूलिंग की एयर ईवी (Wuling Air EV) का एक रीबैज वर्जन है, जिसकी बिक्री पहले से इंडोनेशिया में हो रही।

MG Comet EV

कॉमेट ईवी कार की बैटरी और रेंज कैसी है?

गौरतलब है कि ZS-EV के बाद एमजी कॉमेट भारत में कंपनी की दूसरी फुली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाले हैं। बता दे इसे 20 kWh और 25 kWh के दो बैटरी पैक में लॉन्च किया जा सकता है। ये कार फुल चार्ज होने पर 150 किमी से 200 किमी के बीच की रेंज देनें में सक्षम है। मालूम हो कि इसके बैटरी पैक में लाइटवेट LFP (लिथियम-आयरन फॉस्फेट) कैमिस्ट्री होगी, जो बैटरी की लाइफ को बढ़ा देती हैं।

बता दे एमजी कॉमेट में आपकों डुअल 10.25 इंच की डिजिटल स्क्रीन और कनेक्टेड फीचर्स भी मिलेंगा। साथ ही कार में एलईडी लाइट और एलईडी हेडलैंप और टेललैंप भी दिए गए हैं। ये कार भले ही सस्ती हो पर इसमें आपकों सभी जरूरी फीचर मिलेंगे।

Kavita Tiwari