Sasaram Violence Live, Amit Shah In Sasaram: बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ में रामनवमी के मौके पर किए गए कार्यक्रम के दौरान मचा उत्पात तनाव की वजह बन गया है। दोनों शहरों के बीच हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और साथ ही धारा 144 भी लागू है। वहीं दूसरी ओर सासाराम में रविवार को पहले से आयोजित एक कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी आज यहां आएंगे। ऐसे में शुक्रवार दोपहर को सासाराम में सबडिवीजन मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने बृहस्पतिवार शाम को हुई झड़प से खराब हुए हालात को देखते हुए पहले से धारा 144 लागू कर दी है।
बिहार के बिहार शरीफ में हंगामा
एसडीएम मनोज कुमार द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक शाह जलाल पीर, सोना पट्टी, कादिर गंज और नवरत्न पीर जैसे इलाकों में आक्रोशित लोगों की भीड़ ने कई गाड़ियों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया और पत्थरबाजी करने लगे। इस दौरान इस हंगामे में पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद से पूरे इलाके में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। साथ ही उप-महानिरीक्षक नवीन चंद्र झा जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार स्वयं ही पूरे इलाके में गश्त कर रहे हैं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।
सासाराम में आज बीजेपी की रैली
बिगड़े हालातों में आज सासाराम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली भी है। शाह के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए शहर में डेरा डाले स्थानीय भाजपा सांसद छेदी पासवान का कहना है कि हम अभी इलाके में राहत महसूस कर रहे हैं। स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि प्रशासन को पहले से सतर्क रहना चाहिए था और इस मामले में सक्रिय कार्यवाही करनी चाहिए थी।
मुख्यमंत्री के गृह जिले में धारा 144 लागू
हालत को बिगड़ते देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने गृह जिले में धारा 144 लागू कर दी है। बता दे यहां हुई झड़प और हंगामे में लगभग 10 लोग घायल हो गए हैं। साथ ही कई दुकानों और वाहनों को भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल हालात काबू में बताए जा रहे हैं और पुलिसबल जगह-जगह मौजूद है। इस दौरान नालंदा के जिलाधिकारी शशांक सुभांकर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।