Bihar To Delhi Direct Bus Service: पटना, पूर्णिया, भागलपुर, गया, नालंदा सहित बिहार के अलग-अलग शहरों से अब दिल्ली का सफर करना आसान हो जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार सरकार की ओर से राज्य के 30 शहरों से दिल्ली के लिए सीधी बसों का परिचालन जल्द शुरू किया जायेगा। बता दे इस मामले में परिवहन विभाग दिल्ली सरकार और बिहार परिवहन विभाग के बीच बातचीत चल रही है। बिहार के सभी प्रमंडल मुख्यालय समेत ढाई दर्जन से ज्यादा शहरों में बसों को चलाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। दिल्ली सरकार की ओर से सहमति मिलने के बाद इन सभी रूटों पर बसों को चलाने का एग्रीमेंट जल्द कर लिया जाएगा और जल्द ही बसों का परिचालन भी शुरू हो जाएगा।
डायरेक्ट बिहार से दिल्ली के लिये चलेंगी बसें
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम बसों का परिचालन करेगा। इस बात की जानकारी विभाग के आलाधिकारियों की ओर से साझा की गई है। अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली सरकार की सहमति मिलने के बाद इन सभी रूटों पर बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। सबसे पहले इन बसों के परिचालन के लिए परमिट जारी किया जाएगा। एक साथ ढाई दर्जन से अधिक रूटों पर दिल्ली सरकार से सहमति मांगी गई है, ताकि बार-बार इसकी परमिशन को लेकर मामला ना अटके। जरूरत के हिसाब से सिलसिलेवार अलग-अलग शहरों से दिल्ली के लिए बसों का परिचालन शुरू किया जा सकें।
बिहार से सीधे कश्मीरी गेट जाएंगी बसें
जानकारों के मुताबिक बिहार के इन विभिन्न शहरों से सभी बसें दिल्ली के कश्मीरी गेट तक जाएंगी और फिर वही से यात्रियों को वापस लेकर बिहार भी लौटेगी। बता दें कि बिहार के किसी शहर से दिल्ली तक के लिए फिलहाल बसे नहीं चलती है। वर्तमान में दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास उत्तर प्रदेश के कौशांबी बस स्टेशन के लिए पटना से बसों का आवागमन होता है। इसके लिए 6 बसें चलाई जाती है। कौशांबी दिल्ली की सीमा से जुड़ा है, इससे लोगों को सफर करने में आसानी होती है।
बिहार के किन शहरों से दिल्ली के लिए मिलेंगे सीधी बसें
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, गया, छपरा, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, नवादा, बिहार शरीफ, बक्सर, पूर्वी चंपारण सहित कुल 30 शहरों से दिल्ली के लिए डायरेक्ट बसें चलाई जाएंगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024