‘द कपिल शर्मा शो’ में नानी का किरदार निभाने वाले अली असगर को आज कौन नहीं जानता है। इस टीवी शो से हर घर और हरेक के जुबान पर छा जाने वाले शो एक्टर अली असगर अपने अंदाज और कॉमिक टाइमिंग से लोगों को हंसी से लोटपोट कर देते हैं। अली ने कॉमेडी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हालांकि, अली असगर आज जिस मुकाम पर हैं, उसके लिए उन्होंने कड़ी मशक्कत की है। हमेशा से ऐक्टिंग में अपनी दिलचस्पी रखने वाले अली को शुरुआत में 10 साल होटल में भी काम करना पड़ा था।
10 साल तक किया था होटलों में काम
अली असगर का जन्म 25 जुलाई 1966 को हुआ था। मुंबई में अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद अली ने होटल मैनेजमेंट की डिग्री पूरी की। होटल मेनेजमेंट का कोर्स पूरा करने के बाद अली असगर को विदेश में नौकरी मिल गई जहां उन्होंने कई होटलों में काम किया। हालांकि, एक्टिंग का कीड़ा मन के अंदर होने के कारण 10 साल बाद अपनी नौकरी छोड़कर अली ने अपने कदम भारत की ओर बढ़ा लिए।
इस तरह से रखा था एक्टिंग की दुनिया में कदम
एक्टिंग की दुनिया में किस्मत आजमाने पहुंचे अली का लाइफ स्ट्रगल से भरा था। शुरुआत में अली असगर को छोटे-छोटे रोल मिलने शुरू हो गए। साल 1987 में दूरदर्शन के शो ‘एक दो तीन’ से अली असगर ने अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, एक समय ऐसा था जब अली असगर को कहीं काम नहीं मिल पा रहा था ।
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल ने बदल दी लाइफ
‘कहानी घर-घर की’ के बाद अली असगर फेमस हो चुके थे। फिर भी स्ट्रगल का दौर जारी था। उन्होंने कई शो में काम किया। सब टीवी के कार्यक्रम ‘एफआईआर’ में वह कॉमेडी का रोल भी निभाया ।
हालांकि, साल 2013 में जब ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के लिए उन्हें अप्रोच किया गया, तो अली असगर ने तुरंत हां कह दी। इस शो में अली असगर का ‘दादी’ का किरदार काफी फेमस हुआ था। जिसके बाद अली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वो इस शो से फेमस हो गए।
ऐसी है पर्सनल जिंदगी
कपिल शर्मा शो की नानी का किरदार निभाने वाले अली असगर के पर्सनल जिंदगी के बात करें तो अली असगर शादी शुदा है , इतना हे नहीं इनके दो बच्चे भी हैं। इनकी पत्नी का नाम सिद्धिका असगर है, बेटे का नाम नुयान और बेटी का नाम अदा है। अली असगर अपने परिवार से काफी प्यार करते हैं, जब भी उन्हें शूटिंग के दौरान टाइम समय मिलता है तो वह अपना सारा समय अपने परिवार के साथ ही बिताना पसंद करते हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024