बिहार: इस जिले मे बना न्यूयॉर्क मॉडल ऑडिटोरियम आपने देखा, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश, देखें Photos

Auditorium In Darbhanga: बदलते बिहार की तस्वीर में जल्द ही दरभंगा में बना न्यूयॉर्क मॉडल ऑडिटोरियम भी जुड़ने वाला है, जिसके साथ जिले का विकास दुगनी रफ़्तार से आगे बढ़ेगा। दरभंगा में न्यूयॉर्क मॉडल पर बने इस ऑडिटोरियम के अंतर्गत भारी तादाद में एक साथ कई लोग कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि बता दें कि इसके लिए जिला प्रशासन की इजाजत लेना अनिवार्यता की श्रेणी में रखा गया है। ऐसे में आइए हम आपको न्यूयॉर्क मॉडल ऑडिटोरियम की कुछ अंदरूनी तस्वीरें दिखाते हैं और साथ ही बताते हैं कि इस ऑडिटोरियम की खासियत क्या है।

New York Model Auditorium In Darbhanga

क्या है दरभंगा न्यूयॉर्क मॉडल ऑडिटोरियम की खासियत

दरभंगा न्यूयॉर्क मॉडल ऑडिटोरियम की चर्चा इस समय हर जगह हो रही है। ये ऑडिटोरियम अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी और कई खासियत के चलते चर्चा में बना हुआ है। बता दे इस ऑडिटोरियम की जानकारी यहां के सिविल इंजीनियर अब्दुल बारी की ओर से साझा की गई है, जिन्होंने बताया है कि यह एक न्यूयॉर्क के आर्किटेक्चर द्वारा बनाया गया है, इसमें जो भी इंटीरियर डिजाइन हुआ है यह सब न्यूयॉर्क के आर्किटेक्ट द्वारा ही तैयार किया गया है।

इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसे पीछे से फ्लैट बनाया गया है, ताकि इसे देखने वालों को परेशानी का सामना ना करना पड़ेष यह अपनी इसी खासियत के चलते दूसरे ऑडिटोरियम से बिल्कुल अलग है। इस ऑडिटोरियम को यह लुक इसलिए दिया गया है, क्योंकि इसकी वजह से आगे कोई भी इंसान बैठा हो, पीछे बैठे इंसान को इसके अंदर कार्यक्रम देखते हुए दिक्कत नहीं होगी। पीछे बैठे लोगों को भी सामने प्रोजेक्टर पर चल रही वीडियो साफ दिखेगी।

New York Model Auditorium In Darbhanga

300 लोगों की है सीटिंग कैपेसिटी 

बता दे इस ऑडिटोरियम में 300 लोगों के एक साथ बैठने के लिए सीटिंग कैपेसिटी रखी गई है। इसमें कलाकारों के परफॉर्मेंस करने के लिए एक बेहतरीन स्टेज भी बनाया गया है। वहीं इसके पीछे एक ड्रेसिंग रूम भी बना हुआ है। साथ ही इसमें 12/9 मीटर का प्रोजेक्टर पर्दा भी लगाया गया है और साथ ही इसकी लाइट को रेगुलेटर द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है।

Kavita Tiwari