आ गई Bajaj की सबसे सस्ती बाइक! सिर्फ 20,000 में घर ले जायें इसे, 70kmpl की देती है माइलेज

Bajaj Platina 100 Price And Feature Details: अगर आप सस्ती और बेहतरीन बाइक खरीदने के बारें में सोच रहे हैं, तो बता दे कि पॉपुलर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में कुछ सस्ती बाइक लॉन्च कर दी है। सस्ती और बेस्ट बाइक में कंपनी के एक साथ कई मॉडल मौजूद है। इन्ही में शामिल बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100) आपकी काफी पसंद आयेगी। बता दे इस बाइक की कीमत ₹65,856 से शुरू होती है।

Bajaj Platina 100

बजाज प्लेटिना 100 की फीचर्स क्या है?

बजाज प्लेटिना 100 बाइक की सबसे खास बात है कि इसमें आपको 102 सीसी का इंजन मिलता है। साथ ही ये बाइक आपको 70kmpl से भी ज्यादा की माइलेज ऑफर करती है। बात इसके वजन की करें, तो बता दे कि बजाज प्लेटिना 100 बाइक का वजन 117 किलोग्राम है। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जबकि इसकी सीट हाइट 807 एमएम की है। ऐसे में अगर आप भी इस बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे है, तो बता दे सिर्फ 20 हजार रुपए में आप इसे घर ला सकते हैं।

Bajaj Platina 100 की कीमत क्या है?

बजाज प्लेटिना 100 बाइक को आप बेस्ट ईएमआई ऑफर के साथ घर ले जा सकते हैं। उदाहरण के लिए आप चाहे तो 20 हजार रुपये का डाउन पेमेंट के साथ 10 फीसदी ब्याज दर और 3 साल की लोन अवधि के साथ ईएमआई का फायदा उठा सकते हैं। इस ऑफर के साथ आपकों ऐसी स्थिति में हर महीने 1,970 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी। इस तरह कुल लोन अमाउंट (61,058 रुपये) के लिए आप 9,862 रुपये अतिरिक्त चुकाएंगे।

Bajaj Platina 100

Bajaj Platina 100 की EMI डिटेल

मालूम हो कि बजाज प्लेटिना बाइक तीन वेरिएंट- Platina 100, Platina 110 Drum, Platina 110 ABS में लॉन्च की गई है। सभी वेरियंट की कीमत इसकी खासियत के हिसाब से अलग-अलग है। बता दे इनकी कीमत क्रमश: 65,856 रुपये, 68,544 रुपये, और 72,224 रुपये है। बता दे ये सभी कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम है। इसकी ऑन रोड कीमत इससे ज्यादा या कम भी हो सकती है।

Kavita Tiwari