Bihar Board 12th Topper: बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। बिहार बोर्ड इंटर के सामने आए रिजल्ट के मुताबिक कुल 83.7 फ़ीसदी छात्रों ने इस बार परीक्षा पास की है। बीएसईबी की ओर से लगातार पांचवी बार देश में सबसे पहले इंटर के परिणाम घोषित किए गए हैं। इंटर के नतीजों में इस बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है। यही कारण है कि इस समय हर जगह टॉपर्स के नाम में सिर्फ लड़कियों का नाम ही सुनाई दे रहा हैष बात साइंस की हो, कॉमर्स की या आर्ट्स की तीनों में लड़कियों ने ही बाजी मारी है।
कौन है बिहार बोर्ड 12वीं के टॉपर्स?
बिहार बोर्ड की ओर से जारी किए गए टॉपर्स के नाम की बात करें तो बता दे कि विज्ञान की श्रेणी से आयुषी नंदन ने टॉप किया है, तो वहीं कॉमर्स में गया से एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली कोमल कुमारी ने बाजी मारी है। बता दे कोमल कुमारी गया के मिर्जा गालिब कॉलेज की स्टूडेंट है। उन्होंने बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में कॉमर्स विषय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
कौन है बिहार कॉमर्स टॉपर कोमल कुमारी
बिहार बोर्ड में कॉमर्स की श्रेणी से टॉप करने वाली कोमल कुमारी गया शहर के ओल्ड करीमगंज में कुम्हार गली की रहने वाली है। उनके पिता परिवार का पालन पोषण करने के लिए घर में ही आटे की मील की छोटी सी दुकान चलाते हैं। इसी से उनके परिवार का गुजर-बसर होता है। बता दे कोमल ने 500 में से 474 नंबर हासिल कर दूसरी रैंक हासिल की है। उनके बिहार बोर्ड बारहवीं की परीक्षा में कुल 94.9% अंक आए हैं।
कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। बता दे कोमल दसवीं के नतीजों में भी टॉपर रही थी। उस दौरान भी उन्होंने अपने स्कूल में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए थे। वही कोमल की इस कामयाबी पर उनका परिवार भी खुशी से फूला नहीं समा रहा। रिश्तेदारों के साथ-साथ आसपास के लोग भी लगातार कोमल के परिवार और कोमल को बधाई देने के लिए आ रहे हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024