बिहार: पति ने प्रेमी से करा दी अपनी पत्नी की शादी और दिया ये गिफ्ट, बच्चे को लेकर हुआ यह फैसला

आपने दुनिया में एक से एक बढ़कर प्यार के किस्से सुने होंगे परंतु बिहार के भागलपुर जिले का यह किस्सा सुनकर आपको बिल्कुल ही आश्चर्य और अनूठा लगेगा। मामला यह है कि एक महिला को तब प्यार हुआ जब उसकी शादी हो गई। पति ने पत्नी को ऐसा नहीं करने के लिए काफी समझाया पर जब पत्नी नहीं मानी तो पति ने अपनी पत्नी की का शादी खुद उसके प्रेमी से करा दिया। इतना ही नहीं दोनों की शादी के बाद अच्छे से जिंदगी बिताने का आशीर्वाद भी दिया। यह कहानी सुन सभी को आश्चर्य हो रह हैं।

पूरा मामला भागलपुर के सुल्तानगंज का है। दरअसल मामला यह है कि शादी के बाद एक महिला को किसी और से प्यार हो गया। इस महिला का प्यार इतना चढ़ा कि वह अपने पति से ही बेवफाई करने लगी। जब इस बात की भनक उसके पति को लगी तो इसे लेकर पति ने उसे काफी समझाया परंतु जब पत्नी ने नहीं मानी तो पति ने अपने दिल पर पत्थर रखकर अपनी पत्नी का शादी उसके प्रेमी से ही करा दिया।

रिश्तेदार से हो गया प्यार

गौरतलब है कि 7 साल पहले खगड़िया के रहने वाली सपना कुमारी का विवाह सुल्तानगंज के निवासी उत्तम मंडल से हुई थी। शादी के 30 दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा। लेकिन उसके बाद सपना का अपने ही रिश्तेदार मे किसी से प्यार हो गया। जब इसकी भनक सपना के पति को लगा तो उन्होंने काफी समझाया और विरोध भी किया पर सपना नहीं मानी। धीरे-धीरे सपना के दिल मे उस व्यक्ति को लेकर प्यार बढ़ता ही चला गया। इसके बाद सपना के पति ने सपना के प्रेमी से खुद सपना की शादी करा दी। सभी रिश्तेदारों की मौजूदगी में उसके पति ने सुल्तानगंज के बड़ी दुर्गा मंदिर में सपना की उसके प्रेमी से शादी करा दी। इस शादी समारोह में तीनों पक्ष के लोग मौजूद रहे।

बच्चे को लेकर हुआ यह फैसला

जैसे ही इस अनूठी शादी की भनक लोगों को लगी सभी लोग इस शादी की देखने मंदिर पहुंच गए और इस अनूठे शादी को देखने लगे। अपनी पति की मौजूदगी में ही उनकी पत्नी और उसके प्रेमी ने सात फेरे लिए। उसके पति ने होने वाले दंपत्ति को आशीर्वाद भी। जब मामला इन पति-पत्नी के बच्चों का आया तो बच्चे को सपना ने अपने पति उत्तम को ही सौंप दिया है। इसके लिए सपना मान गई है, परंतु यह दोनों बच्चे अपने मां को अभी भी खोज रहे हैं और मां के साथ रहना चाह रहे हैं। बता दें कि उत्तम और सपना के दो बच्चे हैं और दोनों पुत्र ही हैं । एक पुत्र की आयु 5 वर्ष तथा दूसरे बच्चे की आयु मात्र चाहे 3 वर्ष ही है।

Manish Kumar

Leave a Comment