नवादा से बिहार में हुई पूर्ण लॉकडाउन की शुरुआत, फिलहाल 4 दिनो के लिए लगाया गया

बिहार में लगातार कोरोना की स्थिति बिगड़ने के कारण लॉकडाउन की शुरुआत कर दी गई है। सबसे पहले बिहार में लॉकडाउन की शुरुआत नवादा जिले से हुई है, यहां चार दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। डीएम ने साफ तौर पर यह कहा है कि अगर स्थिति कि सुधार नहीं आती है तो यह लॉकडाउन और भी आगे बढ़ाया जा सकता है ।

इसके अलावे दूसरे जिले के डीएम भी अपने जिले के हालात को लेकर लॉकडाउन के फैसले कर सकते हैं। राज्य सरकार ने जिले के सभी डीएम को हालात को देखकर लॉकडाउन लगाने के लिए कहा है। गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले में काफी बढ़ोतरी आ रहा है, वही रिकवरी रेट लगातार गिरती जा रही है।

फिलहाल राज्य सरकार के द्वारा पूरे राज्य में आज रात 9:00 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू लगाया गया है और सभी दुकानें को शाम 6:00 बजे से बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि मंगलवार को राज्य में कोरोना से संक्रमित के कुल मामले लगभग 12000 से अधिक आए। अब बिहार में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 94 हजार हो गए हैं ।

वही रिपोर्ट आ रही है कि पटना जिले के बेलछी प्रखंड के मनकोरा गांव को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन के तौर पर उसकी घेराबंदी कर दी है। यहां एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद कई लोग अचानक बीमार पड़ गए थे उसके कारण सभी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर लिमिट कर दिया गया है। कोविड-19 दर्जन भर से अधिक लोगों को दी को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।

Manish Kumar

Leave a Comment