पटना एम्‍स के डॉक्‍टरोंने कहा- हो पांच से 15 मई तक पूर्ण लाॅकडाउन

बिहार में कोरोना की स्थिति धीरे-धीरे बद से बदतर होती जा रही है। कोरोना संक्रमित के मामले में रोज बढ़ोत्तरी हो रही है सबसे ज्यादा बुरा हाल बिहार की राजधानी पटना का है जहां रोज के संक्रमित होने का आकडा 3000 के आसपास पहुंच गया है। विशेषज्ञ कह रहे हैं कि अभी संक्रमण फैलने का सबसे पीक समय नहीं है। उनके आंकड़ों के मुताबिक 5 से 15 मई तक कोरोना से संक्रमण पीक पर रहेगा। इस समय देश में हर दिन लाखों में एक्टिव कोरोना संक्रमित के मामले आ सकते हैं।

5 से 15 मई हो लॉक डाउन

इस पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना (AIIMS) पटना ने केडीम डॉ उमेश भदानी ने कहा कि कोरोना को लेकर स्थिति रोज बदतर ही रही है, जबकि अभी करोना संक्रमण का पिक समय नहीं है। 5 से 15 मई के बीच कोरोना के संक्रमण का पीक समय होगा। इस समय कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी, इसलिए सरकार को चाहिए कि इस समय अवधि में पूर्णता लॉक डाउन कर दिया जाए । अगर पूर्ण रूप से लॉकडाउन संभव ना हो तो इंग्लैंड के तर्ज पर ही एरिया वाइज कंप्लीट लॉक डाउन का तरीका अपनाना चाहिए। जिस एरिया में लॉकडाउन करना हो उसके 1 सप्ताह पहले ही उसे एरिया को अल्टीमेटम दे दिया जाए और उस समय अवधि में उस एरिया में मेडिकल शॉप के छोड़कर कोई भी दुकान को खोलने की इजाजत नहीं देनी चाहिए ।

एम्स मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ रवि कीर्ति ने कहा कि 5 से 15 मई का समय बहुत ही खराब होने वाला है। स्वास्थ्य व्यवस्था और संसाधन इतना मजबूत नहीं है, ऐसे में 3 सप्ताह की पूर्ण लॉकडाउन की आवश्यकता है। तभी हम 5 से 15 मई के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण को हैंडल कर सकते हैं। अभी लोग संक्रमण होने के बावजूद कहीं भी बिना रोक-टोक के आ जा रहे हैं। जिससे संक्रमण फैलने में काफी तेजी आ गई है। इसलिए इस संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन बहुत ही जरूरी है।

सरकार है पूरी तरह तैयार

वहीं सिविल सर्जन डॉ विभा रानी ने कहा कोरोना से आने वाले खतरों को देखते हुए पूरी तरह से तैयारियां कर ली गई है। तीन चार जगह पर नए आइसोलेशन सेंटर बना दिए गए हैं। होटल पाटलिपुत्र अशोक के साथ-साथ पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स, राजेंद्र नगर नेत्र हॉस्पिटल, ईएसआईसी बिहटा, जयप्रभा मेदांता अस्पताल में आइसोलेशन की व्यवस्था करा दी गई है। अगले 10 दिनों में इन जगहों पर सुचारू रूप से संचालन शुरू हो जाएगा। इन सभी जगहों पर पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन के साथ साथ बेड भी मुहैया करा दी गई है। डॉक्टर के साथ नर्सिंग स्टाफ की भी पूरी तैनात थी करा दी जाएगी।

Manish Kumar

Leave a Comment