Honda 350cc Bike Feature And Mileage: अगर आप भी बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे है, तो बता दे कि भारत की ऑटो इंडस्ट्री में देश की सबसे बड़ी दो पहियां वाहन निर्माता कंपनी होंडा अपनी 350cc बाइक के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर रही है। इसी के साथ 350cc सेगमेंट में पहले से धमाल मचा रही रॉयल एनफील्ड को होंड़ा की नई 350cc जबरदस्त टक्कर देने वाली है।
ये तो सभी जानते है कि अब तक 350cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है, लेकिन अब Honda 350cc जल्द ही इस टाइटल को अपने नाम कर सकती है। दरअसल होंडा ने ऑटो बाजार में CB350 बाइक्स लॉन्च की थी, लोकिन उसे कुछ खास सफलता मिल नहीं पाई। ऐसे में अब कंपनी ने अपनी इन बाइक्स को अपडेटेड वर्जन के साथ लॉन्च करने की प्लानिग कर ली है। इस कड़ी में कंपनी 350cc सेगमेंट में दो मॉडल्स- Hness CB350 और CB350RS को लेकर आई है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने दोनों मोटरसाइकिल्स में थोड़े बदलाव के अलावा, इनके लिए नई फैक्ट्री कस्टम किट भी पेश की हैं, जो इसे पहले से और भी बेहतर और दमदार बनाते हैं।
कितना बदल गई Honda 350cc की नई बाइक
2023 में नए लुक और दमदार अंदाज ने नए वर्जन में आई Hness CB350 और CB350RS की बात करें तो ये बाइक्स अब OBD2-B (ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स) सिस्टम से लैस हैं। खास बात ये है कि इब से यह सिस्टम 1 अप्रैल, 2023 से सभी टू-व्हीलर में होना अनिवार्य हो गया है। साथ ही कंपनी इसमें आपकों इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस) फीचर भी दे रही है, जो आपातकालीन स्थिति में ब्रेक लगाने पर पीछे के वाहनों को सतर्क करने के लिए टर्न सिग्नल को एक्टिवेट भी कर देता है।
इसके सात ही होंडा की इस अपडेट वर्जन बाइक में आपकों RS वर्जन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है, जो पहले से ही Hness में मौजूद थी। साथ ही आपकों होंडा की इन बाइक्स में नई स्प्लिट-टाइप सीट भी गई है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह पहले से बेहतर होने के साथ-साथ आरामदायक भी है। इन बदलावों के साथ ही बाइक्स की कीमतों में भी इजाफा हुआ है।
बात इस बाइक की कीमत की करें तो बता दे कि पहले के मुकाबले होंडा ने इन बाइक्स की कीमतों में करीब 11,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। असे में अब Hness की कीमत 2.10 लाख रुपये और RS की कीमत 2.14 लाख रुपये से शुरू होगी।
Honda 350cc बाइक का इंजन और फीचर्स
इसके अलावा बात इस बाइक्स के इंजन की करें, तो बता दे कंपनी ने इसमें कोई बदलाव नहीं किया है। इनमें पहले की तरह ही 348.6cc, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 20.78bhp और 30Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैष इसके अलावा इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इस बाइक में आपकों फुल-एलईडी लाइटिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हैजार्ड लैंप्स, स्लिपर क्लच और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे दमदार फीचर मिल रहे हैं। साथ ही इसमें इंस्ट्रूमेंटेशन सेटअप में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेमी-डिजिटल कंसोल भी इसके अपडेट वर्जन में दिया गया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024