Post Office ki franchise kaise le: मैट्रिक पास बेरोजगारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल अब आप घर बैठे ही अच्छी खासी मोटी कमाई कर सकते हैं… अगर आपके मन में सवाल उठाया है कि- कैसे? तो बता दे इस बात की जानकारी खुद पूर्णिया प्रमंडलीय डाक अधीक्षक की ओर से साझा की गई है। उन्होंने बताया है कि इंडिया पोस्ट की तरफ से शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए मात्र 5000 के शुल्क और सभी नियमों और शर्तों के साथ फ्रेंचाइजी लेने का मौका है। इस रकम के साथ आप इंडिया पोस्ट स्कीम के तहत आप स्पीड पोस्ट रजिस्ट्री, डाक टिकट, स्टांप और अन्य सेवाओं का लाभ देकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग कार्यों के आधार पर डाक विभाग की ओर से आपको कमीशन मिलेगा, जिससे आप इन कामों को करते हुए लाखों की कमाई कर सकते हैं।
घर बैठे पोस्ट ऑफिस के साथ करें लाखों की कमाई
पूर्णिया प्रमंडलीय डाक अधीक्षक रमेश कुमार भारती की ओर से साझा जानकारी में बताया गया कि अगर कोई व्यक्ति पोस्ट ऑफिस की स्कीम के तहत फ्रेंचाइजी लेना चाहता है, तो वह 5000 रुपए में इसे ले सकता है। इसकी सबसे पहली शर्त यह है कि व्यक्ति का दसवीं पास होना जरूरी है, जिसके बाद आवेदक को भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर भरना होगा। इसके बाद आवश्यक नियम और शर्तों के साथ फ्रेंचाइजी शुल्क 5000 रुपए जमा करके आसानी से पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ली जा सकती है।
पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने के लिए एक इन कागजों की है जरूरत
अगर आप पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो बता दे कि वेबसाइट से फॉर्म का प्रिंट आउट लेने के बाद इसे भरने के साथ-साथ इसके साथ कुछ जरूरी दस्तावेजों को भी अटैच करना होगा, जिसमें आप की शैक्षणिक योग्यता, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक तक शामिल है। यह सभी दस्तावेज लेकर आप पूर्णिया डाक अधीक्षक कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं और फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि अगर आप भारतीय डाक विभाग की फ्रेंचाइजी लेते हैं, तो आपको फ्रेंचाइजी के तहत रजिस्ट्री, डाक टिकट, स्पीड पोस्ट, और कोरियर सेवाओं सहित कई लाभ अपने उपभोक्ताओं को देने होंगे, जिसके जरिए आप महीने में लाखों की कमाई कर सकते हैं। आप सिर्फ 5000 रुपए लगाकर अलग-अलग काम पर अलग-अलग कमीशन पाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। भारतीय डाक विभाग के फ्रेंचाइजी को लेने के लिए अगर आप किसी भी तरह की जानकारी जुटाना चाहते हैं, तो आपको पूर्णिया प्रमंडलीय डाकघर पहुंचकर वहां के डाक अधीक्षक से मुलाकात कर इस बारे में जानना होगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024