कियारा-सिद्धार्थ ने शादी में पानी की तरह बहाया पैसा, खर्च का हिसाब-किताब देख उड़ जायेंगे होश

Kiara Advani And Sidharth Malhotra Wedding Cost: बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री कियारा आडवाणी और बॉलीवुड के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में पति-पत्नी बने है। दोनों की शादी के बाद ‘शेरशाह’ फिल्म के कपल को एक साथ देखने की फैंस की मनोकामना भी फाइनली पूरी हो गई है। बता दे सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की शादी 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में बेहद ग्रैंड तरीके से हुई। हल्दी संगीत से लेकर हर फंक्शन बेहद खूबसूरत और ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट किया गया। इस शादी में सिर्फ कुछ परिवार के और कुछ करीबी लोगों को ही शामिल किया गया था। शादी के बाद दिल्ली और मुंबई में काफी ग्रैंड तरीके से दोनों ने वेडिंग रिसेप्शन भी हुआ।

Kiara Advani And Sidharth Malhotra Wedding

ऐसे में अब आप यह तो समझ ही गए होंगे कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ ने अपनी शादी पर पैसा पानी की तरह बहाया है। अगर आप इसका हिसाब किताब जानना चाहते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं कि इस शाही शादी में कुल कितना खर्च हुआ?

Kiara Advani And Sidharth Malhotra Wedding

सिद्धार्थ-कियारा ने करोड़ों खर्च कर की ग्रैंड शादी

एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की ओर से कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को लेकर एक अनुमानित रकम बताई गई है। इसके मुताबिक कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी 2 दिनों की इस ग्रैंड वेडिंग के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए है। हालांकि बता दें कि आधिकारिक तौर पर इस शाही शादी के खर्च का कोई ब्यौरा सामने नहीं आया है।

Kiara Advani And Sidharth Malhotra Wedding

2 दिन में खर्च हुए कई करोड़

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आयुष चूड़ीवाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कियारा और सिद्धार्थ की शादी को लेकर एक रील शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सूर्यगढ़ पैलेस की वेबसाइट पर दर्ज रेट कार्ड को दिखाया है और उसी के हिसाब से यह बताया है कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी में कुल कितना खर्च हुआ होगा। हालांकि बता दें कि यह खर्च ब्यौरा तो सिर्फ उन 2 दिनों का है, जब सूर्यगढ़ पैलेस में ग्रैंड सेलिब्रेशन हुआ। सिद्धार्थ और कियारा ने शादी के बाद दिल्ली और मुंबई में हुई अपनी ग्रैंड रिसेप्शन में भी करोड़ों रुपए खर्च किए थे।

Kiara Advani And Sidharth Malhotra Wedding

दिल्ली से आया था खास बैंडवाला

बात 2 दिनों के ग्रैंड वेडिंग सेलिब्रेशन की करें तो बता दें की कियारा और सिद्धार्थ की शादी में दिल्ली से एक खास बैंड पहुंचा था, जिसके खर्च का ब्यौरा अब तक सामने नहीं आया है। वही इस दौरान दुल्हन बनी कियारा ने ज्वेलरी पर भी करोड़ो रुपए खर्च हुए थे। कियारा का आउटफिट मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुए था। इसके अलावा कियारा ने मेकअप और बाकी चीजों पर भी करोड़ों रुपए खर्च किए थे।

Kiara Advani And Sidharth Malhotra Wedding

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की रिपोर्ट के मुताबिक जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई कियारा और सिद्धार्थ की शादी में जो खर्च का ब्यौरा उन्होंने दिया है वह एक न्यूनतम आंकड़ों पर आधारित है। जबकि पैसा इससे कहीं ज्यादा खर्च हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक मेहमानों की संख्या 150, दिनों की संख्या 2, कमरों की संख्या 83, प्रति कमरे की औसत लागत- 30000 रुपए 2 दिन में कुल मील्स यानी खाने की संख्या है-6, खाने की औसत लागत 5000 रुपए प्रति प्लेट, मेहमानों को दिए गए रिटर्न गिफ्ट की लागत- 10000 रुपए प्रति व्यक्ति… इस हिसाब से इस रॉयल वेडिंग में 2 करोड़ 14 लाख 80 हजार रुपए 2 दिन का खर्च आ रहा है, लेकिन यह शादी 2 करोड़ से कहीं ज्यादा की थी।

Kavita Tiwari