नवादा के एक राजद नेता का सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें सुर्खियों में आ गया है। तस्वीर में नेताजी एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं। तस्वीर वायरल हुई तो लोगों का चुटकी लेना लाजिमी था। तस्वीर वायरल होने के बाद सियासी सरगर्मी भी तेज हो गई है। फेसबुक पर किसी संजय कुमार नामक व्यक्ति द्वारा इमेज को अपलोड किया गया है। अपलोड इमेज में राजद नेता का नाम प्रिंस तमन्ना बताया गया है। प्रिंस को पार्टी का नवादा जिला उपाध्यक्ष बताया गया है।
हालांकि इन तस्वीरों की सत्यता की पुष्टि हमारा पोर्टल नहीं करता हैं। हम केवल यह जानकारी दें रहे हैं कि नवादा के जदयू मीडिया सेल के संयोजक संजय कुमार के फेसबुक पेज पर ये तस्वीरें पोस्ट की गईं हैं। हालांकि इस मामले में प्रिस तमन्ना ने कहा है कि ये तस्वीरें एडिट कर बनाईं गईं हैं, इनका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है।
सियासी सरगर्मी तेज
उधर जदयू मीडिया सेल के संजय ने सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या इसी उम्मीद के चलते जिले की जनता ने इन्हें वोट दिया था। बहरहाल, फेसबुक पर यह पोस्ट लोगों के लिए चर्चा का एक नया खबर बन गया है । कुछ लोग जिला उपाध्यक्ष के पक्ष में खड़े दिख रहे हैं और कुछ लोग विपक्ष में । वहीं अधिकांश लोग ऐसी हरकत पर अपनी आपत्ति बयां कर रहे हैं। खैर इस पोस्ट के बाद राजनैतिक गलियारे में हलचल सी मच गई है। तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इधर प्रिंस तमन्ना ने कहा है कि यह तस्वीर एडिट कर बनाई गई है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024