Yamaha Scooter: यामाहा का यह स्कूटर है काफी जबरदस्त, जानें माइलेज, फीचर्स, कीमत सबकुछ

Yamaha New Scooter: देश की मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा मोटर्स ने अपने 125cc स्कूटर लाइनअप को अपडेट करते हुए एक बड़ा ऐलान किया है। अपने इस ऐलान में कंपनी ने यह भी दावा किया है कि ये स्कूटर उनके पिछले मॉडल्स के मुकाबले परफॉर्मेंस से लेकर फीचर तक के मामले में काफी जबरदस्त होने वाले हैं। इस कड़ी में यामाहा कंपनी एक साथ अपने तीन जबरदस्त स्कूटर्स को ऑटो इंडस्ट्री में उतारने वाली है, जिनकी डिमांड लॉन्च से पहले ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।

बता दे कंपनी के यह तीनों स्कूटर नई रेंज के साथ लॉन्च हो रहे हैं। कंपनी के पॉपुलर फेसिनो, रे जेड आर और रेड स्ट्रीट रैली के 2023 वैरीअंट को जल्द लॉन्च किया जाएगा। बता दे ये तीनो स्कूटर हाइब्रिड होंगे और इनकी सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यह पोलूशन भी ना के बराबर ही करते हैं। बता दे यह तीनों स्कूटर 20 फ्यूल कंप्लेंट इंजन से लैस है, जो कम कार्बन एमिशन करते हैं लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में यह काफी बेहतरीन है।

क्या होगी यामाहा के इन स्कूटर की कीमत

जानकारी के मुताबिक ये स्कूटर बेहद कम कीमत पर लॉन्च हो रहे हैं। बात तीनों मॉडल की अलग-अलग करे तो बता दे कि फेसिनो 125 एफआई हाइब्रिड की कीमत 91030 रुपये बताई जा रही है, जबकि रे जेड आर 125 एफई हाईब्रिड की कीमत 89530 रुपये होगी। इसके तीसरे मॉडल रे जेडआर स्ट्रीट रैली 125 एफआई हाईब्रिड की कीमत 93530 रुपये एक्स शोरूम होगी।

जबरदस्त होगा इसका इंजन

इसके साथ ही इस स्कूटर की दूसरी सबसे बड़ी खासियत इसका इंजन है। बता दे तीनों ही स्कूटरों को ओबीडी2 कंप्लाइंट बनाया गया है। ये इंजन की हेल्थ और परफॉर्मेंस की रियल टाइम मॉनिटरिंग करने में सक्षम है। साथ ही ये उसका डेटा भी ट्रैक करते हैं, जो आपको कार्बन एमिशन को कम करने में भी हेल्प करेगा। मालूम हो कि आप इसके जरिये स्कूटर की हाईब्रिड रेंज ब्लूटूथ अनेबल्ड वाई कनेक्ट एप से कंट्रोल की जा सकेते हैं।

कैसे होंगे यामाहा स्कूटर के फीचर्स

बात इन तीनों मॉडल में मिलने वाले फीचर्स की करें, तो बता दे कि तीनों स्कूटरर्स को कई नए दमदार फीचर्स से लैस किया गया है। इनमें फ्यूल कंजम्पशन ट्रैकर के साथ-साथ आपकों सर्विस रिमाइंडर, नोटिफिकेशन, डैशबोर्ड रिव्यू, मैलफंक्‍शन, लास्ट पार्किंग लोकेशन और राइडर रैंकिंग जैसे जबरदस्त फीचर्स भी मिलेंगे।

बता दे ये तीनों स्कूटर ई 20 फ्यूल कंप्लाइंट होंगे और बीएस 6 स्टेज 2 के नॉर्म्स को पूरा करेंगे। इन स्कूटर में आपकों एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड 125 सीसी का इंजन भी मिल रहा है। बता दे इस स्कूटर के ये इंजन 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही ये हाईब्रिड इंजन एसएमजी सिस्टम से लैस है, जो आपको 65 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देंगे।

मिलेंगे कई कलर ऑप्शन

इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो बता दे कि फेसिनो 125 एफआई हाईब्रिड और रे जेडआर 125 एफआई हाईब्रिड का डिस्क वेरिएंट डार्क ब्लू मैट कलर में भी आप चुन सकते हैं। इसके अलावा रे जेड स्ट्रीट रैली 125 एफआई हाईब्रिड में आपकों मैट ब्लैक और लाइट ग्रे कलर ऑप्‍शन मिल रहे हैं।

Kavita Tiwari