स्वतंत्रता सेनानी परिवार से ताल्लुक रखती है बाहुबली बेटी सुरभि आनंद, पढ़ाई के मामले मे नहीं है पति से कम

Surbhi Anand Education: बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी 15 फरवरी 2023 को बेहद तरीके से हुई। बता दे सुरभि आनंद ने सरकारी अधिकारी राजहंस सिंह से शादी की है। ऐसे में आइए हम आपको बताएं कि बाहुबली आनंद मोहन की लाडली बेटी सुरभि आनंद आखिर कितनी पढ़ी लिखी है?

Surbhi Anand

ग्रैंड तरीके से हुई सुरभी आनंद की शादी

सुरभि आनंद ने हाल ही में IRTS ऑफिसर राजहंस सिंह से शाही अंदाज में शादी की है। दोनों की ग्रैंड वेडिंग की कई तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। सुरभि आनंद की हल्दी, मेहंदी से लेकर शादी तक की सभी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचाया है।

Surbhi Anand

सुरभि आनंद एक स्वतंत्रता सेनानी परिवार से ताल्लुक रखती है, यह बात तो सभी जानते हैं। मालूम हो कि भारत की आजादी की लड़ाई में ‘कोसी के गांधी’ के तौर पर मशहूर हुए उनके दादा स्वर्गीय राम बहादुर सिंह और उनके नाना स्वर्गीय मणि प्रसाद सिंह के अलावा उनके परिवार के कई और सदस्यों ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि सुरभि आनंद में भी अपने परिवार के पीढ़ियों की झलक दिखाई देती है।

Surbhi Anand

कितनी पढ़ी-लिखी है सुरभि आनंद?

सुरभि आनंद ने अपने स्कूली पढ़ाई अपने गांव के ही एक नजदीकी स्कूल से की है। इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए पुणे के सिंबायसिस लॉ स्कूल चली गई थी, जहां से उन्होंने कानून की डिग्री हासिल की। सुरभि आनंद वकालत की पढ़ाई कर चुकी है और एक वकील के तौर पर जानी जाती है। बात सुरभि आनंद के पति की करें तो बता दें कि राजहंस सिंह के परिवार ने ही आनंद मोहन के परिवार से सुरभि आनंद का हाथ मांगा था। दोनों परिवार पहले से एक-दूसरे को जानते थे। राजहंस सिंह सुरभि के बड़े भाई चेतन आनंद के करीबी दोस्त हैं।

Surbhi Anand

वकालत की प्रेक्टिस कर रही है सुरभी आनंद

सुरभि आनंद मौजूदा समय में भारत के उच्च न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं। बता दें कि वह कानून की बारीकियों के गुण देश के जाने-माने वकील राम जेठमलानी से सीख रही है। सुरभी आनंद ने अपनी इंस्टाग्राम पर अपने प्रैक्टिस की जानकारी को लेकर यह बताया है कि वह पटना हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही है।

Surbhi Anand

15 दिन की पैरोल पर बेटी की शादी में आए थे आनंद मोहन

बता दे सुरभि आनंद के पिता बाहुबली आनंद मोहन मौजूदा समय में जेल में है। वह बेटी सुरभि आनंद की शादी में 15 दिनों की पैरोल पर जेल से आए थे। सुरभी आनंद ने अपने पिता आनंद मोहन के जेल जाने के बाद अपनी पढ़ाई को जारी रखा था। उनकी मां लवली आनंद ने उनके भाई और उनकी पढ़ाई पर कभी कोई रुकावट नहीं आने दी। यही वजह है कि सुरभि आनंद आज एक वकील के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर रही है।

Kavita Tiwari