Surbhi Anand Education: बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी 15 फरवरी 2023 को बेहद तरीके से हुई। बता दे सुरभि आनंद ने सरकारी अधिकारी राजहंस सिंह से शादी की है। ऐसे में आइए हम आपको बताएं कि बाहुबली आनंद मोहन की लाडली बेटी सुरभि आनंद आखिर कितनी पढ़ी लिखी है?
ग्रैंड तरीके से हुई सुरभी आनंद की शादी
सुरभि आनंद ने हाल ही में IRTS ऑफिसर राजहंस सिंह से शाही अंदाज में शादी की है। दोनों की ग्रैंड वेडिंग की कई तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। सुरभि आनंद की हल्दी, मेहंदी से लेकर शादी तक की सभी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचाया है।
सुरभि आनंद एक स्वतंत्रता सेनानी परिवार से ताल्लुक रखती है, यह बात तो सभी जानते हैं। मालूम हो कि भारत की आजादी की लड़ाई में ‘कोसी के गांधी’ के तौर पर मशहूर हुए उनके दादा स्वर्गीय राम बहादुर सिंह और उनके नाना स्वर्गीय मणि प्रसाद सिंह के अलावा उनके परिवार के कई और सदस्यों ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि सुरभि आनंद में भी अपने परिवार के पीढ़ियों की झलक दिखाई देती है।
कितनी पढ़ी-लिखी है सुरभि आनंद?
सुरभि आनंद ने अपने स्कूली पढ़ाई अपने गांव के ही एक नजदीकी स्कूल से की है। इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए पुणे के सिंबायसिस लॉ स्कूल चली गई थी, जहां से उन्होंने कानून की डिग्री हासिल की। सुरभि आनंद वकालत की पढ़ाई कर चुकी है और एक वकील के तौर पर जानी जाती है। बात सुरभि आनंद के पति की करें तो बता दें कि राजहंस सिंह के परिवार ने ही आनंद मोहन के परिवार से सुरभि आनंद का हाथ मांगा था। दोनों परिवार पहले से एक-दूसरे को जानते थे। राजहंस सिंह सुरभि के बड़े भाई चेतन आनंद के करीबी दोस्त हैं।
वकालत की प्रेक्टिस कर रही है सुरभी आनंद
सुरभि आनंद मौजूदा समय में भारत के उच्च न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं। बता दें कि वह कानून की बारीकियों के गुण देश के जाने-माने वकील राम जेठमलानी से सीख रही है। सुरभी आनंद ने अपनी इंस्टाग्राम पर अपने प्रैक्टिस की जानकारी को लेकर यह बताया है कि वह पटना हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही है।
15 दिन की पैरोल पर बेटी की शादी में आए थे आनंद मोहन
बता दे सुरभि आनंद के पिता बाहुबली आनंद मोहन मौजूदा समय में जेल में है। वह बेटी सुरभि आनंद की शादी में 15 दिनों की पैरोल पर जेल से आए थे। सुरभी आनंद ने अपने पिता आनंद मोहन के जेल जाने के बाद अपनी पढ़ाई को जारी रखा था। उनकी मां लवली आनंद ने उनके भाई और उनकी पढ़ाई पर कभी कोई रुकावट नहीं आने दी। यही वजह है कि सुरभि आनंद आज एक वकील के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024