Bihar me ita ka rate: अगर आप भी बिहार में घर बनाने का सपना देख रहे हैं तो बता दें कि अब आपका यह सपना और महंगा होने वाला है, क्योंकि बिहार सरकार ने टैक्स नहीं चुकाने वाले ईट भट्ठों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद आने वाले दिनों में ईंट के दाम और भी ज्यादा बढ़ सकते हैं। मालूम हो कि मौजूदा समय में बिहार में बड़ी संख्या में चल रहे ईट भट्ठों को टैक्स नहीं चुकाना होता है, लेकिन जल्द ही सरकार ऐसे भट्ठा संचालकों पर कार्रवाई करने वाली है, जिसके बाद संचालकों को एक भक्तों के लिए टैक्स चुकाना पड़ेगा। सरकार के इस फैसले का असर सीधे तौर पर ग्राहकों पर पड़ेगा और ईंट भट्ठा चालक टैक्स की राशि ग्राहकों से वसूलने के लिए ईंट के दामों में बढ़ोतरी कर सकते हैं।
बिहार सरकार ईंट भट्ठा के खिलाफ सख्त
गौरतलब है कि नीतीश सरकार जल्द ही ईंट भट्टा संचालकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने वाली है। इस कड़ी में सरकार संचालकों से टैक्स वसूलने की दिशा में बड़ा फैसला करेगी। बता दे सरकार ने एक हफ्ते की मोहलत देते हुए इन भट्ठा मालिकों को चेतावनी भी दी है और कहा है कि अगर ईट भट्ठा संचालक टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं, तो भट्टो को बंद कर दिया जाए। इतना ही नहीं इन भट्टों में बनी ईटो को भी जब्त कर लिया जाएगा।
खान एवं भूतत्व विभाग ने भेजी सभी जिलों को चिट्ठी
सरकार के इस फैसले के मद्देनजर बिहार के खान एवं भूतत्व विभाग की ओर से सभी जिलों को निर्देश पत्र भेजे गए हैं। इस पत्र के मुताबिक खनिज विकास पदाधिकारी और खान निरीक्षकों को अपने अपने क्षेत्र में चल रहे ईट भट्ठों का निरीक्षण करने का जिम्मा सौंपा गया है। इसके साथ ही खान एवं भूतत्व विभाग ने इस पत्र में यह भी स्पष्ट तौर पर कहा है कि जो ईट भट्ठों टैक्स ना दें, उन्हें तत्काल रुप से बंद कर दिया जाए और उनकी ईटों को जब्त कर दिया जाए कि सरकार के इस फैसले का असर सीधे तौर पर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा और इसी के साथ उनके लिए आने वाले दिनों में घर बनाना महंगा हो जाएगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024