पवन सिंह को छोड़ Akshara Singh ने इनके साथ मनाया वैलेंटाइन डे, फोटो में लुटाया भरमार प्यार

Akshara Singh Boyfriend: अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फैशन क्वीन कही जाती है। अक्षरा ने अपने प्रोफेशनल करियर के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरी है। हाल-फिलहाल अक्षरा सिंह के नए गाने यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया तक काफी धमाल मचा रहे हैं। वही अब अक्षरा सिंह ने अपने वैलेंटाइन डे पर कुछ ऐसी तस्वीरें साझा की, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है। इस दौरान अक्षरा पवन सिंह को छोड़ एक ऐसे शख्स के साथ वैलेंटाइन डे मनाते नजर आई, कि हर कोई कहने लगा देर से आये पर दुरुस्त आये…

Akshara Singh

जब टूट गई पवन-अक्षरा की पावर जोड़ी

पवन सिंह और अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर कपल कहे जाते थे। एक दौर में दोनों के लव-अफेयर के चर्चे ऑनस्क्रीन उनकी फिल्मों के साथ-साथ ऑफ स्क्रीन भी सुर्खियां बटोरने लगे थे। दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता था, लेकिन दो साल पहले ही पवन सिंह की शादी के साथ दोनों का ब्रेकअप हो गया और ब्रेकअप के बाद दोनों एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाते नजर आए। इन आरोपों के बाद यह साफ हो गया कि अब पवन सिंह और अक्षरा सिंह एक-दूसरे के दुश्मन है।

Akshara Singh

अक्षरा सिंह को जब पवन सिंह से प्यार में धोखा मिला तो उन्होंने पवन के साथ दोबारा स्क्रीन शेयर करने से भी मना कर दिया। आलम यह रहा कि ब्रेकअप के बाद से लेकर अब तक पवन सिंह और अक्षरा सिंह को ना ही कभी स्टेज पर एक साथ देखा गया और ना ही किसी फिल्म या गाने में। आज अक्षरा सिंह अपने काम, अपनी फैमिली और अपने दोस्तों पर ज्यादा फोकस रखती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

फैशन क्वीन अक्षरा ने किसके साथ मनाया वैलेंटाइन-डे

अक्षरा सिंह ने हाल ही में अपनी वैलेंटाइन डे की कुछ तस्वीरों को साझा किया। इस दौरान उन्होंने तस्वीरों के जरिए दिखाया कि उन्होंने अपना वैलेंटाइन डे अपने परिवार के साथ और अपने दोस्तों के साथ मनाया है। अक्षरा सिंह ने इस दौरान अपने पेरेंट्स के साथ एक बेहद खूबसूरत तस्वीर को शेयर किया और लिखा- ‘प्यार करो पहले खुद से करो, मां बाप से करो फिर औरों से करो।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

अक्षरा सिंह का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अक्षरा ने अपने इस पोस्ट में वैलेंटाइन डे को ढकोसला बताया है। अक्षरा सिंह के इस पोस्ट पर नेटीजंस अलग-अलग अंदाज में रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक यूजर ने लिखा- फिर बीच में क्यों भटक गई थी, पवन सिंह से प्यार करने से पहले सोचना चाहिए था। तो वहीं एक ने लिखा- इतना वक्त अगर आज के दिन शहीद जवानों पर लिखकर पोस्ट करती, तो ज्यादा अच्छा रहता। तो वहीं कुछ लोगों ने देर से आए मगर दुरुस्त सोच लेकर आए… जैसे भी कमेंट किए।

Kavita Tiwari