Ravindrachand Ashwin Wife: भारतीय क्रिकेट टीम के कई ऐसे खिलाड़ी है जिनकी लव केमिस्ट्री किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। इस लिस्ट में इंडियन क्रिकेट टीम के टॉप स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम भी शामिल है। रविचंद्रन अश्विन क्रिकेट के मैदान पर जितने गंभीर नजर आते हैं, अपनी निजी जिंदगी में वह उतने ही मस्तीखोर और चुलबुले हैं। अश्विन की पत्नी का नाम प्रीति नारायण है। अश्विन और प्रीति की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि प्रीति नारायण और अश्विन बचपन के दोस्त है। ऐसे में उनकी लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है।
बचपन के दोस्त है अश्विन और प्रीति
रविचंद्रन अश्विन और प्रीति बचपन के दोस्त हैं। दोनों ने अपनी पढ़ाई भी एक साथ की है। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ा करते थे। स्कूल पूरा होने के बाद दोनों का साथ उनकी कॉलेज जर्नी में भी जारी रहा। अश्विन और प्रीति दोनों ने चेन्नई के एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक की पढ़ाई की है। कॉलेज के दौरान उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई थी और तभी दोनों ने शादी करने का फैसला भी कर लिया था।
अश्विन और प्रीति दोनों ने अपने निजी जिंदगी में अपने करियर को लेकर बहुत मेहनत की है। जहां एक ओर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने पैर जमाने के लिए खूब पसीना बहाया, तो वही प्रीति ने भी अपने करियर में एक कड़ी मेहनत की। ऐसे में बेहद कम समय में अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में जगह बनाने में कामयाब रहे। उतना ही नहीं उनका इंटरनेशनल करियर कई रिकॉर्ड भी दर्ज कर चुका है।
फैमली के साथ टाइम बिताना खास पसंद करते है अश्विन
बात अश्विन और प्रीति के निजी जीवन की करें तो बता दें कि दोनों एक-दूसरे के करियर को काफी सपोर्ट करते हैं। भले ही दोनों को निजी जिंदगी में एक साथ टाइम स्पेंड करने का ज्यादा मौका ना मिलता हो, लेकिन जब भी समय मिलता है तो दोनों फैमिली क्वालिटी टाइम की तस्वीरों को फैंस के साथ भी साझा करते हैं। प्रीति हमेशा अश्विन और उनके क्रिकेट को पूरा सपोर्ट करती है। इस बात का खुलासा खुद अश्विन अपने एक इंटरव्यू के दौरान कर चुके हैं।
परिवार को भी मंजूर था दोनों का रिश्ता
कॉलेज के बाद करियर में सेटल होने के दौरान जब अश्विन और प्रीति ने शादी करने का फैसला किया, तो दोनों के परिवारों ने भी इस रिश्ते को बड़ी आसानी से रजामंदी दे दी थी, क्योंकि दोनों परिवार पहले से एक दूसरे को जानते थे। ऐसे में शादी में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आई। साल 2011 की शुरुआत में प्रीति और रविचंद्रन अश्विन ने सगाई की थी और इसी साल के अंत में 13 नवंबर 2011 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। बता दे रविचंद्रन और प्रीति की शादी साउथ इंडियन वेडिंग थी, जो पूरे रीति-रिवाजों के साथ हुई थी।
दो बेटियों के माता-पिता है अश्विन और प्रीति
बता दे अश्विन और प्रीति की दो बेटियां हैं। दोनों अपनी बेटियों के साथ बिताए अपने हर क्वालिटी टाइम की तस्वीर को फैंस के साथ साझा करते हैं। अपनी लव स्टोरी का खुलासा एक बार खुद अश्विन की पत्नी प्रीति ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि हमारी लव स्टोरी में कुछ भी ड्रामा नहीं था। हम बचपन के प्रेमियों की तरह बिल्कुल नहीं थे। हम स्कूल में मिले थे और तब हमें पता चला कि हम दोनों के बीच कुछ चल रहा है, लेकिन फिर अचानक हमारा एक-दूसरे से मिलना-जुलना बंद हो गया।
आगे उन्होंने बताया- इसके बाद जब हम दोबारा मिले तो हम बड़े हो चुके थे। तब मैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी और अश्विन एक पेशेवर क्रिकेट बन गए थे। ऐसे में हमने ज्यादा डेटिंग नहीं की, क्योंकि इस साल 2011 में अश्विन का वर्ल्ड कप टीम में चयन हुआ था और वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले अश्विन ने मुझसे कहा था कि वह अपना पूरा जीवन मेरे साथ बिताना चाहते हैं। बस यही सुनने के बाद मैंने हां कर दी थी और हमने शादी कर ली थी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024