Government Job For Sports Quota: बिहार के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। खास बात यह है कि इस खुशखबरी का ऐलान खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है। खिलाड़ियों से जुड़ी इस खुशखबरी में खेल जगत से जुड़े खिलाड़ियों को नीतीश सरकार सीधे ग्रेड-1 में नौकरी देगी। इस दौरान उन्हें किसी तरह के इंटरव्यू से भी नहीं गुजरना होगा। हालांकि इस दौरान ग्रेड-1 में सीधी नौकरी देने के लिए कुछ नियम और शर्तें भी रखी गई है, जिसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है।
मैडल लाओं नौकरी पाओं!
बता दे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह घोषणा ‘नेशनल इंटर डिस्टिक जूनियर एथलेटिक्स मीट’ के उद्घाटन के दौरान की। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में खिलाड़ियों को डायरेक्ट नौकरी देने का ऐलान करते हुए एक बड़ी खुशखबरी साझा किया और बताया कि ग्रेड-1 की नौकरी खास तौर पर उन्ही खिलाड़ियों को दी जायेगी जो मैडल जीत कर देश का नाम रोशन करेंगे।
#WATCH अटल जी के समय में खिलाड़ियों को रेलवे में नौकरी देने का काम हमने शुरू कराया…हमने आगे के लिए सोच लिया है कि पदक लाने वाले खिलाड़ियों को सीधे ग्रेड ए की नौकरी देंगे, यानी बिहार प्रशासनिक सेवा और बिहार पुलिस सेवा में, उनका इंटरव्यू नहीं होगा: बिहार CM नीतीश कुमार, पटना pic.twitter.com/6PQyICa6U3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2023
खिलाड़ियों को ग्रेड-1 में मिलेगी सीधी नौकरी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई इस घोषणा में उन्होंने कहा- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में खिलाड़ियों को रेलवे में नौकरी देने का काम हमने शुरू करवाया था। हमने आगे के लिए सोच लिया है कि पदक लाने वाले खिलाड़ियों को सीधे ग्रेड-1 में नौकरी देंगे यानी बिहार प्रशासनिक सेवा और बिहार पुलिस सेवा में उनका इंटरव्यू नहीं होगा।
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना एकमात्र उद्देश्य
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में आयोजित नेशनल इंटर डिस्टिक जूनियर एथलेटिक्स मीट को लेकर भी कई अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार पहली बार इस मीट की मेजबानी कर रहा है। इसमें 250 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसका उद्देश्य है कि 14 से 16 साल से कम उम्र वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाए और उन्हें उनके खेल में अच्छे से प्रशिक्षित किया जाए, ताकि वह राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर खुद को एक चैंपियन के रूप में स्थापित कर सकें।
गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 18वें एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया है। बता दे यह कार्यक्रम 12 फरवरी तक चलने वाला है। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय भी उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे, जहां उन्होंने न सिर्फ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया बल्कि साथ ही उनसे बातचीत कर खेल के प्रति उनकी भावना की भी सराहना की।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024