New Car Launch in 2023: इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में फरवरी महीने में एक साथ 7 नई कारें लॉन्च होने वाली है। बता दे इस लिस्ट में टाटा, टोयोटा और मारुति जैसी कंपनियों के कई मॉडल के नाम शामिल हैं। साथ ही फरवरी महीने में लॉन्च होने वाली कारों में ऑडी और लेक्सेस जैसी कंपनियों की लग्जरी कारें भी लिस्टेड है। ऐसे में अगर आप हाल-फिलहाल में कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इन मॉडल्स को देख सकते हैं। आइये हम आपकों इन नए मॉडल के बारे में उनके फीचर्स और बजट के साथ सबकुछ बताते हैं।
टाटा पंच CNG
फरवरी में लॉन्च होने वाली कारों में टाटा पंच के CNG मॉडल का नाम शामिल है, जिसकी पहली झलक ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाई गई है। बता दे इस कार में आपकों एक साथ दो CNG सिलेंडर मिलेंगे। ऐसे में आप इन सिलेंडर को कार की स्टेपिनी वाले एरिया में फिक्स कर इस्तेमाल कर सकते है।
बात इस कार की दूसरी खासियत की करें तो बता दे कि इसमें CNG सिलेंडर होने के बावजूद इसमें आपका अच्छा खासा स्पेस मिलता है। बता दे इसमें मिलने वाले दोनों सिलेंडर 30-30 लीटर के हैं। बता दे इसके CNG मोड में इंजन 77 hp की मैक्सिमम पावर पर 97 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है। साथ ही इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जो 86 ps के मैक्सिमम पावर पर 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकेगा।
टाटा अल्ट्रोज CNG
इस लिस्ट में अगली कार टाटा अल्ट्रोल है। बता दे ये भी एक CNG मॉडल है और इसकी झलक भी ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाई गई थी। बता दे इस कार में भी आपकों एक सात दो CNG सिलेंडर मिलेंगे। खास बात ये है कि इन सिलेंडर को कार की स्टेपिनी वाले एरिया में फिक्स किया गया है। साथ ही इसकी स्टेपिनी को कार के नीच शिफ्ट कर दिया गया है। मालूम हो कि इसके ये दोनों CNG सिलेंडर 30-30 लीटर के हैं।
मारुति ब्रेजा CNG
बात मारुति कंपनी की इस महीने लॉन्च होने वाली कार की करें , तो बता दे कि मारुती ब्रेजा SUV का CNG मॉडल जल्द ही लॉन्च होगी। इसे 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से जोड़ा जाएगा, जो अर्टिगा और XL6 के साथ मिलता है। बता दे इस कार का पेट्रोल मोड में इंजन 100 hp की मैक्सिमम पावर और 136 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
तो वहीं इसका CNG मोड पेट्रोल के मुकाबले कम पीक टार्क जनरेट करता है। बता दे मारुती ब्रेजा का CNG इंजन 88 hp पर 121.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है। इस कार के फीचर्स की बात करे तो बता दे कि इस कार में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होगा। ऐसे में यह भारतीय बाजार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली अब तक की इकलौती CNG कार होगी।
ऑडी Q3 स्पोर्टबैक
वहीं इस लिस्ट में एक मंहगी कार भी है। दरअसरल ऑडी भी इस महीने अपनी सेकेंड जनरेशन Q3 स्पोर्टबैक को लॉन्च करने वाली है। बता दे कंपनी ने पिछले साल ही भारत में इसकी बिक्री को शुरू की थी। वहीं अब इस साल कंपनी इसके नए जनरेशन को लाने की तैयारी कर रही है, जिसमें इंटीरियर 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑडी के MMI इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाओं भी आपकों मिलेंगी। बता दे कि ग्लोबल मार्केट में मौजूदा समय में Q3 और Q3 स्पोर्टबैक दोनों में पेट्रोल और डीजल ऑप्शन के साथ उप्लबध हैं। हालांकि भारत में आपको सिर्फ 2-लीटर TFSI पेट्रोल मिलता है।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल
फरवरी में आने वाली नई कारों में टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा डीजल मॉडल का भी नाम शामिल है। बता दे इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है। हालांकि लॉन्चिंग की तारीख से लेकर इसकी कीमतों का खुलासा अब तक नहीं हुआ है।
5th जनरेशन लेक्सेस RX
इसके साथ ही इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में पहले से धमाल मचा रही लेक्सेस भी अपनी लेक्सेस RX का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च कर सकती है। बता दे कि RX के अभी दो वैरिएंट RX 350h लक्जरी और RX 500h F स्पोर्ट परफॉर्मेंस दे रहे हैं। इन कारों में 2.5 लीटर का टर्बो चार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो कि एक हाइब्रिड सिस्टम से अटैच है। बता दे ये इंजन 247hp की मैक्सिमम पावर जनरेट करने में सक्षम है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसमें आपकों एक बड़ा फ्रंट ग्रिल और चारों ओर स्वूपिंग लाइन्स मिलती हैं।
टाटा अल्ट्रोज रेसर
ऑटो एक्सपो 2023 के मुताबिक इस लिस्ट में टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का रेसर मॉडल भी शामिल है। बता दे कि अल्ट्रोज रेसर में कई कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं, जो इसे और भी बेहतर बनाते है। बता दे इस कार में ब्लैक अलॉय व्हील, रूफ और हूड पर कॉन्ट्रास्टिंग व्हाइट स्ट्रिप, डुअल-टोन एक्सटीरियर के साथ-साथ रेड हाइलाइट्स के साथ ऑल ब्लैक केबिन थीम शामिल है।
बता दे टाटा मोटर्स ने इस कार को स्पोर्टी टच दिया है। साथ ही इसमें नई अपहोल्स्ट्री और हेडरेस्ट पर ‘रेसर’ बैजिंग भी दी गई है। बता दे इसका हेडअप 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉइस इनेबल सनरूफ, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ-साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीटों जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। साथ ही इस कार में आपकों वायरलेस फोन चार्जर, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, और लेदरेट सीटें के साथ-साथ सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग भी दिये गए हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024