Gautam Adani Family: बीते साल सितंबर महीने में एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति का ताज अपने सर सजाने वाले गौतम अडानी इन दिनों अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। ऐसे में इन विवादों के कारण उनकी संपत्ति में भी लगातार गिरावट हो रही है। बीते साल दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स का खिताब हासिल करने वाले गौतम अडानी इस एक हफ्ते में तीसरे पायदान से गिरकर 16वें पायदान पर आ गए हैं।
लगातार बढ़ रहे इन विवादों और घाटे के बीच गौतम अडानी ने बीते हफ्ते बुधवार रात अपने 20 हजार करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को वापस लेने और निवेशकों का पैसा लौटाने की घोषणा की। हालांकि, कंपनी के एफपीओ को मंगलवार को पूर्ण अभिदान (पूर्ण सब्सक्रिप्शन) मिल गया था।
ऐसे में आइए हम आपको गौतन अडानी परिवार के उन सदस्यों के बारे में बताते ,हैं जिनके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा और साथ ही बताते हैं कि कैसे कभी 7 भाई-बहनों के साथ एक चाल में जीवन गुजर-बसर करने वाले अडानी आज प्राइवेट जेट में घूमते हैं? गौतम अडानी के परिवार में कौन-कौन है और क्या-क्या करता है?
गौतम अडानी की नेटवर्थ
फॉर्ब्स रियल टाइम रिपोर्ट के मुताबिक आज गौतम अडानी 67.4 अरब डालर की संपत्ति के साथ 16वें पायदान पर खड़े हैं। शॉर्ट सेलर हिडनबर्ग की रिपोर्ट यह बताया गया है कि 2023 के शुरू होने के साथ से ही अदानी ग्रुप की संपत्ति में लगातार घाटा हो रहा है। बीते साल सितंबर के आंकड़ों के मुताबिक आज गौतम अडानी की टोटल नेटवर्थ लगभग आधी रह गई है। याद दिला दें गौतम अडानी ने फरवरी 2022 में रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया था, तो वहीं जुलाई 2022 में माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख बिल गेट्स को भी पछाड़ दिया था और सितंबर 2022 में वह तीसरे नंबर के सबसे अमीर शख्स बन गए थे।
गौतम अडानी की सफलता की कहानी
गुजरात के अहमदाबाद के एक साधारण से परिवार में गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा अहमदाबाद स्थित सेठ चिमनलाल नगीनदास विद्यालय से की है। इसके बाद वह गुजरात यूनिवर्सिटी गए, जहां से उन्होंने कॉमर्स की पढ़ाई की। हालांकि इस दौरान दूसरे ही साल उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी।
बता दे गौतम अडानी के पिता शांतिलाल और उनकी मां शांता बेन बेहद साधारण जीवन जीते थे। उनके पिता कपड़ों का एक छोटा सा कारोबार चलाते थे। तब गौतम अडानी अपने माता-पिता और भाइयों के साथ एक चॉल में रहा करते थे। बता दे पहले शांतिलाल उत्तरी गुजरात के शहर में रहा करते थे लेकिन परिवार बढ़ने के बाद उन्हें वहां से छोड़कर परिवार के साथ दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ा।
गौतम अडानी के है 7 भाई बहन
यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि गौतम अडानी एक भरे पूरे परिवार से हैं। दरअसल उनके 7 सगे भाई-बहन है, जिनमें सबसे बड़े भाई का नाम मनसुख अडानी है और अन्य भाइयों के नाम विनोद अडानी, राजेश शांतिलाल अडानी, वसंत अडानी, महासुख अडानी है। इसके अलावा उनकी बहन भी है, जिसके बारे में मीडिया में कुछ खास जानकारी नहीं है।
क्या करते हैं गौतम अडानी के भाई
गौतम अडानी के भाइयों की करें तो बता दे कि विनोद अडानी गौतम अडानी के बड़े भाई हैं। वह दुबई में रहते हैं और दुबई, सिंगापुर और जकार्ता में कई कंपनियों का प्रबंधन करते हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक विनोद शांतिलाल अडानी सबसे अमीर एनआरआई के तौर पर सुर्खियों में रह चुके हैं। हिंडनबर्ग की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक विनोद अडानी का नाम भी उस लिस्ट में शामिल था। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि विनोद ऑफशोर सेल कंपनी के एक विशाल चक्रव्यू का मैनेजमेंट चलाते हैं और इन्हें कंपनियों के जरिए उन पर फर्जीवाड़े के आरोप भी लग चुके हैं।
17 साल की उम्र में मुंबई आ गए थे गौतम अडानी
गौतम अडानी का मन अपने पिता के कारोबार में नहीं लगता था, ऐसे में वह पढ़ाई छोड़कर 17 साल की उम्र में ही मुंबई आ गए थे। यहां पर उन्होंने हीरा व्यापारी महिंद्रा ब्रदर्स के साथ 2 साल काम किया और इसके बाद 20 साल की उम्र में मुंबई में खुद का डायमंड ब्रोकरेज का कारोबार शुरू कर दिया, जहां उन्होंने पहले ही साल में लाखों का मुनाफा कमाया।
अडानी एक्सपोर्ट्स की रखीं नींव
इसके बाद गौतम अदानी के बड़े भाई मनसुख अडानी ने प्लास्टिक की कंपनी अहमदाबाद में खरीदी। जहां उन्होंने गौतम को भी बुला लिया। पॉली विनाइल क्लोराइड आयात के जरिए अडानी ने वैश्विक व्यापार की ओर अपना पहला कदम बढ़ाया। यहां पर भी बिजनेस का उन्होंने एक अलग अनुभव लिया और इसके बाद साल 1998 में उन्होंने अडानी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड की नींव रखी। यह कंपनी पावर और एग्रीकल्चर कमोडिटीज के क्षेत्र के लिए काम करती थी। साल 1991 में उनकी यह कंपनी वैश्विक स्तर पर अपने पैर जमा चुकी थी, जिससे उन्हें हर महीने लाखों का मुनाफा होता था।
आज लग्जरी गाड़ियों में घूमने वाले गौतम अडानी कभी स्कूटर चलाया करते थे। गौतम अडानी की सबसे पहली कार मारुति 800 थी, लेकिन आज उनकी गाड़ियों के बेड़े में कई लग्जरी गाड़ियां खड़ी है। इतना ही नहीं उनके पास कई हेलीकॉप्टर और प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन भी है।
क्या करती है गौतम अडानी की पत्नी
गौतम अडानी की पत्नी का नाम प्रीति अडानी है, वह पेशे से एक डेंटिस्ट है और अडानी फाउंडेशन की अध्यक्ष का पदभार भी संभाल रही हैं। इसके जरिए वह सोशल कामों से जुड़ी रहती है। बता दे गौतम अडानी और प्रीति अडानी के दो बेटे हैं। उनके बड़े बेटे का नाम करण अडानी है और छोटे बेटे का नाम जीत अडानी है।
क्या करते हैं गौतम अडानी के दोनों बेटे
बात गौतम अडानी के बड़े बेटे की करें तो बता दें कि करण अडानी ने अमेरिका की पर्डूय्यू निवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। वह अडानी पोर्ट्स के सीईओ है। इसके अलावा वह अन्य कई कंपनियों की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। साल 2013 में करण की शादी भारत के कॉर्पोरेट लॉ के दिग्गज वकील सिरील श्रॉफ की बेटी परिधि श्रॉफ से हुई थी।
वही गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी ने भी अपनी पढ़ाई विदेश से ही पूरी की है। जीत अडानी यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से ग्रेजुएशन करने के बाद साल 2019 में भारत लौट आए थे और तब से वह अपने पिता के कारोबार से ही जुड़े हुए हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024