Smart Tyre: देश के तमाम हिस्सों में इन दिनों स्मार्ट चीजों को लेकर काफी होड़ मची हुई है। स्मार्ट मोबाइल, स्मार्ट कारों के बाद अब स्मार्ट टायर भी आ गए हैं। ऑटोमोबाइल कंपनियां गाड़ियों के इंजन से लेकर फीचर्स तक सभी को स्मार्ट करने में जुटी हुई है। स्मार्ट फीचर्स के साथ आज गाड़ी में सफर करना आसान और सुविधाजनक हो गया है। स्मार्ट इंजन की गाड़ी का माइलेज बढ़ाने के लिए अब टायर भी स्मार्ट आ गए है। दरअसल जेके टायर्स ने ऐसे स्मार्ट टायर को मार्केट में लॉन्च किया है, जिनकी हवा नहीं निकलेगी। खास बात यह है कि यह टायर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए तैयार किए गए हैं। ईवी के रजिस्टेंस को कम करके सिंगल चार्ज पर भी उसे काफी दूर तक दौड़ाने में सक्षम है। इन टायर्स की मदद से आप अपने इलेक्ट्रिक गाड़ी की रेंज को और भी बढ़ा सकते हैं।
जेके स्मार्ट टायर्स बढ़ाएंगे आपकी इलेक्ट्रिक गाड़ी की रेंज
जानकारी के मुताबिक जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट अनुज कथूरिया ने इन स्मार्ट टायर्स को लेकर पूरी जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया है कि इंडस्ट्री का पूरा ध्यान इस समय फ्यूल से गाड़ी का माइलेज बढ़ाने और इंजन बनाने की और है, लेकिन इस काम में टायर भी मदद कर सकते हैं। पेट्रोल डीजल की गाड़ियों को छोड़ आजकल लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा कर रहे हैं। ऐसे में किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल के वजन में बैटरी सबसे बड़ा हिस्सा होती है। इससे इनकी रेंज पर भी काफी असर पड़ता है। ऐसे में हमें ऐसे स्मार्ट टायर्स लेकर आए हैं, जो ईवी के रेजिस्टेंस को कम करके आपकी गाड़ी की रेंज को बढ़ा देंगे।
सेंसर की मदद से मिलेगी सुरक्षा की जानकारी
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग अपनी गाड़ियों में जेके टायर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह उन्हें कम कीमत पर स्मार्ट टायर्स से बदल सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ ₹3000 ही खर्च करने होंगे। साथ ही इंस्मार्ट टायर्स की एक और खासियत है। दरअसल इन पर सेंसर लगे होते हैं। इन सेंसर की मदद से टेंपरेचर या प्रेशर को बढ़ाने की स्थिति में या पंचर होने की स्थिति में ड्राइवर के मोबाइल ऐप पर पहले ही अलर्ट भेज दिया जाता है। इस फीचर को जेके टायर्स की सहायक कंपनी ट्रील द्वारा खासतौर पर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024