कभी सड़कों पर पेन बेचा करते थे जॉनी लीवर, आज बन चुके हैं अरबपति, जानें कितनी है नेटवर्थ

Johny Lever Success Story: हुनर हो तो कामयाबी देर-सवेर मिल ही जाती है… यह डायलॉग बॉलीवुड एक्टर जॉनी लीवर पर एकदम फिट बैठता है। जॉनी लीवर ने अपनी जिंदगी में कई मुश्किल दौर देखे हैं, लेकिन ऐसे में उन्होंने कभी हार नहीं मानी। यही वजह रही कि वह अपने कॉमेडी करने के हुनर के साथ आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन के तौर पर दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। जॉनी लीवर की कॉमिक टाइमिंग और उनका दिलखुश अंदाज लोगों को स्क्रीन पर नजर टिकाए रखने के लिए मजबूर कर देता है। ऐसे में आइए हम आपको जॉनी लीवर के कामयाबी के सफर की वह कहानी सुनाते हैं, जिसके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा।

Johnny Lever

क्या है जॉनी लीवर का असली नाम

जॉनी लीवर का जन्म 14 अगस्त 1957 को एक तेलुगू क्रिश्चियन परिवार में हुआ था। उनका असली नाम जॉन प्रकाश राव जनुमाला है। जॉनी लीवर के पिता हिंदुस्तान यूनिलीवर प्लांट में काम करते थे, जहां पर जॉनी ने भी करीब 6 साल तक बतौर लेबर काम किया है। जॉनी लीवर का पालन पोषण मुंबई के धारावी इलाके के किंग्स सर्किल एरिया में हुआ है। बता दे जॉनी लीवर हिंदी के अलावा मराठी, इंग्लिश और तेलुगू फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

Johnny Lever

पैसों के लिए छोड़नी पड़ी पढ़ाई

जॉनी लीवर के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा कुल 3 बहनें और दो भाई थे। परिवार की आर्थिक स्थिति भी मजबूत नहीं थी। ऐसे में जॉनी लीवर को सातवीं क्लास में पढ़ाई छोड़ घर की आर्थिक स्थिति के चलते कमाने निकलना पड़ा। अपनी कमाई के शुरुआती दौर में जॉनी लीवर सड़कों पर बॉलीवुड सेलेब्स की मिमिक्री करके, सड़कों पर डांस करके और सड़कों पर पेन बेचकर कमाई किया करते थे।

जॉनी लीवर जब अपने पिता के साथ हिंदुस्तान यूनिलीवर में काम करते थे, तो वहां के लोग भी उनकी मिमिक्री को काफी पसंद किया करते थे। यहीं से उनका नाम जॉनी लीवर पड़ गया था। हिंदुस्तान यूनिलीवर से मिला जॉनी लीवर नाम उनके साथ उनके बॉलीवुड स्क्रीन के सफर पर भी जारी रहा और आगे चलकर उनका यही उनका नाम पड़ गया। आज वह दुनिया भर में इसी नाम से जाने पहचाने जाते हैं।

Johnny Lever

सुनील दत्त बनें जॉनी लीवर के गॉडफादर

जॉनी लीवर के बॉलीवुड करियर में सुनील दत्त उनके गॉडफादर बनें। जॉनी लीवर को फिल्मी सितारों की मिमिक्री करना बेहद पसंद था और इसमें उन्हें महारथ भी हासिल थी। उनकी यही खासियत उन्हें स्टेज शो पर भी काम आई। ऐसे ही एक स्टेज शो में उनपर सुनील दत्त की नजर पड़ गई और उन्होंने जॉनी लीवर को फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ में पहला ब्रेक दिया। इसके बाद शुरू हुआ जॉनी लीवर का सफर बॉलीवुड इंडस्ट्री में 350 फिल्मों तक जारी रहा। दर्द का रिश्ता के बाद एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आए और इंडस्ट्री में अपनी कॉमिक टाइमिंग से छा गए।

जॉनी लीवर की नेटवर्थ

मशहुर कॉमोडियन जॉनी लीवर 1982 से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। शुरू में उन्होंने छोटे-मोटे रोल किए, लेकिन बाद में उनके कॉमिक टाइमिंग को देखते हुए फिल्मों में उनकी स्क्रीन टाइमिंग को बढ़ा दिया गया। दर्शक उन्हें पसंद करने लगे थे और दर्शक इस बात का इंतजार करते थे कि कब स्क्रीन पर जॉनी लीवर आएंगे और उन्हें हंसा-हंसा कर लोटपोट करेंगे। ऐसे में जॉनी लीवर का कैरियर 82 के दशक से शुरू होकर आज तक जारी है। 64 साल के जॉनी लीवर आज भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है और आज भी अपने हुनर से लोगों का दिल जीतने की प्रतिभा रखते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जॉनी लीवर की नेटवर्थ 30 मिलियन डॉलर की।

Johnny Lever

ये है जॉनी लीवर की सुपरहिट फिल्में

जॉनी लीवर की सुपरहिट फिल्मों की बात करें तो बता दें कि इस लिस्ट में एक से बढ़कर एक फिल्मों का नाम शामिल है। चमत्कार, चालबाज, बाजीगर, जुदाई, राजा हिंदुस्तानी, यस बॉस, आंटी नंबर वन, इश्क, दूल्हे राजा, कुछ-कुछ होता है, अनाड़ी नंबर वन, नायक, कहो ना प्यार है, कभी खुशी कभी गम, फिर हेरा फेरी, गोलमाल 3, गोलमाल अगेन और हाउसफुल 4 उनकी सबसे ज्यादा हिट फिल्में रही है।

Kavita Tiwari