Amul Milk Prices Hikes: मंहगा हुआ अमूल दूध, 3 रुपए प्रति लीटर बढ़े दाम, बजट के बाद मंहगाई का पहला झटका

Amul Milk Prices Today: बजट पेश होने के 24 घंटे बाद ही लोगों को महंगाई की पहली मार पड़ी है। दरअसल देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल ने अपने फुल क्रीम दूध के दाम में ₹3 प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। नए दामों की बात करें तो बता दें कि आज यानी 3 फरवरी से अमूल के फुल क्रीम दूध के दाम ₹63 से बढ़कर सीधे ₹66 हो गए हैं। इसके अलावा अमूल ए2 भैंस दूध के दाम में ₹5 प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद ₹65 प्रति लीटर से यह दूध सीधे ₹70 प्रति लीटर हो गया है।

Amul Milk

बढ़ गए अमूल दूध के दाम

अमूल की ओर से साझा की गई इस जानकारी में बताया गया है कि लगभग सभी प्रकार के दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है। ताजा बढ़ोतरी आज से ही लागू कर दी गई है। यानी आज से आपको दूध खरीदने के लिए अब और ज्यादा पैसे देने होंगे।

अमूल दूध के नए दाम

  • अमूल ताजा 500 मिली दूध – 27 रुपये प्रति यूनिट
  • अमूल ताजा एक लीटर दूध- 54 रुपये प्रति यूनिट
  • अमूल ताजा दो लीटर दूध- 108 रुपये प्रति यूनिट
  • अमूल ताजा छह लीटर दूध- 324 रुपये प्रति यूनिट
  • अमूल ताजा 180 मिली – 10 रुपये प्रति यूनिट
  • अमूल गोल्ड 500 मिली – 33 रुपये प्रति यूनिट
  • अमूल गोल्ड एक लीटर – 66 रुपये प्रति यूनिट
  • अमूल गोल्ड छह लीटर- 396 रुपये प्रति यूनिट
  • अमूल गाय का दूध 500 मिली – 28 रुपये प्रति यूनिट
  • अमूल गाय का दूध एक लीटर – 56 रुपये प्रति यूनिट
  • अमूल ए2 भैंस का दूध 500 मिली – 35 रुपये प्रति यूनिट
  • अमूल ए2 भैंस का दूध एक लीटर – 70 रुपये प्रति यूनिट
  • अमूल ए2 भैंस का दूध छह लीटर – 420 रुपये प्रति यूनिट

Amul Milk

पिछले महीने की मदर डेयरी ने बढ़ाए थे दाम

बता दे अमूल दूध से पहले दिसंबर महीने में दिल्ली एनसीआर में दूध बेचने वाली कंपनी मदर डेयरी की ओर से भी दाम बढ़ाए गए थे। इस दौरान मदर डेयरी की ओर से दूध के दामों में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। वही मदर डेयरी के दूध के दाम बढ़ाने के एक महीने बाद अब अमूल ने भी अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। अमूल दूध के बढ़े दामों के साथ बजट पेश होने के बाद यह जनता को पहली महंगाई की मार पड़ी है।

Kavita Tiwari