Government Job 2023: नीतीश सरकार (Nitish Government) के सत्ता में आने के बाद से उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता राज्य में नौकरी के अवसरों को बढ़ाना है। यह बात सरकार हर मंच पर दोहराते नजर आती है। वह इस कड़ी में अपने इन प्राथमिकताओं को सर्वोपरि रखते हुए सरकार की ओर से सरकारी क्षेत्र में 10 लाख नई नौकरियां (Government Job In Bihar) मुहैया कराने और रोजगार के 10 लाख अवसर दूसरे क्षेत्रों में उपलब्ध कराने का एलान राज्य के राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) की ओर से गुरुवार को किया गया है। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 5 महीने में युवाओं को 28000 नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। सरकार आगे भी अपने इस क्रम को जारी रखते हुए राज्य में 10 लाख नौकरियां देगी।
राज्यपाल फागू चौहान का ऐलान
गौरतलब है कि गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर हुए संबोधन कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान ने कई बातें कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सरकारी क्षेत्र में 10 लाख नई नौकरियां और दूसरे क्षेत्र में रोजगार के अन्य 10 लाख अवसर मुहैया कराने के काम में जुटी हुई है। सरकार इस दिशा में हर प्रयास कर रही है। पिछले 5 महीने में युवाओं को राज्य सरकार की ओर से विभिन्न विभागों में नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं।
इतना ही नहीं राज्यपाल फागू चौहान ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि नीतीश सरकार राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए भी प्रतिबद्ध है। बिहार सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इस कड़ी में राज्य पुलिस बल के कर्मियों की संख्या भी नीतीश सरकार की ओर से बढ़ाई गई है और अवैध गतिविधियों में संलिप्त माफिया सहित नियम कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।
इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान ने राज्य सरकार के दृष्टि पत्र (सात निश्चय भाग 2) का भी उल्लेख किया और कहा कि सरकार का लक्ष्य सभी गांव को सौर ऊर्जा से रोशन करना एवं मौजूदा तकनीकी संसाधनों को उत्कृष्टता केंद्र में तब्दील करने के अलावा स्वास्थ्य एवं बुनियादी ढांचे को और भी मजबूत बनाना है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024