बिहार की ये जगह नहीं जन्नत से कम, खूबसूरती देख हर छुट्टी पर धूमने का करेगा मन, देखें खूबसूरती

Best Hill Stations In Bihar: सर्दी के मौसम में लोग घूमना-फिरना इंजॉय करना बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आपको भी घूमने-फिरने का शौक है, तो आइए हम आपको बिहार के कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों और खास तौर पर हिल स्टेशंस के बारे में बताते हैं, जहां जाकर आपको जन्नत जैसा नजारा दिखाई देगा। इसके साथ-साथ ही हम आपको इस यात्रा के दौरान आने वाले आपके खर्च के बारे में भी बताएंगे। यात्रा के दौरान आप बुध और जैन मंदिरों के साथ-साथ यहां की ऐतिहासिक इमारतों और ऐतिहासिक इतिहास से भी खुद को जोड़ सकेंगे और साथ ही प्रकृति के सौंदर्य का भी लुत्फ उठा सकेंगे।

रामशिला पहाड़ी

बिहार की सबसे खूबसूरत जगह में सबसे पहला नाम रामशिला पहाड़ी का आता है, जो गया के विष्णुपद मंदिर से लगभग कुछ किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। यह जगह अपने अनोखे मंदिर की उपस्थिति के साथ-साथ बिहार के टॉप हिल स्टेशन जगह भी मानी जाती है, यहां पर कुदरत का नजारा पहाड़ों की ऊंचाई आपके मन को मोह लेंगी। यहां आने के बाद प्रकृति के सौंदर्य के साथ-साथ मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं। बात यहां के इतिहास की करें तो बता दें कि भगवान राम ने यहां पिंडदान किया था, इसलिए यहां कई श्रद्धालु पिंडदान करने भी आते हैं। यहां भगवान राम, माता सीता और हनुमान को समर्पित एक बेहद ऐतिहासिक मंदिर भी है।

इस जगह पर आने वाले खर्च की बात करें तो बता दें कि यहां पर एक व्यक्ति 2000 से 3000 रुपए के खर्च पर यहां के सभी जगहों पर घूम सकता है। यहां आप सड़क, हवाई यात्रा या फिर ट्रेन यात्रा किसी भी तरीके से आ सकते हैं। यहां घूमने वाली जगहों में रामेश्वर या पत्थरलेश्वर मंदिर और अहिल्याबाई मंदिर है।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Bihar Weather: गर्मी से मिलेगी राहत, इन 15 जिलों में आंधी पानी का अलर्ट जारी, जाने अपने जिले का हाल

प्रेतशिला हिल

बिहार के खूबसूरत हिल स्टेशन में रामशिला हिल से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रेतशिला हिल का नाम भी शामिल है। यह गया से 12 किलोमीटर की दूरी पर है। घूमने वाले लोग यहां आकर प्रकृति के सौंदर्य का नजारा देख सकते हैं। इस पहाड़ी के नीचे ब्रह्मा कुंड नदी बहती है, जहां लोग पिंडदान करने आते हैं। इस पहाड़ी की चोटी पर अहिल्याबाई मंदिर भी है, जिसकी सुंदरता और यहां का शांत वातावरण लोगों को बेहद भाता है।

यहां घूमने वाली जगहों में अहिल्याबाई मंदिर के अलावा ब्रह्मकुंड भी है। साथ ही आप यहां पर ब्रह्म कुंड के झील स्नान का आनंद भी ले सकते हैं और पवित्र मंदिरों के दर्शन भी कर सकते हैं। बात खर्च की करें तो बता दे कि यहां एक व्यक्ति के घूमने पर ₹2000 तक का खर्च आता है।

गुरपा की चोटी

बिहार के खूबसूरत हिल स्टेशंस की लिस्ट में गया की गुफा चोटी का नाम भी शामिल है। यहां भगवान बुद्ध का एक मठ है, जो सारनाथ में स्थित है। भगवान बुध की महिमा से वैसे तो पूरा बिहार जगमगाता है, लेकिन बिहार का यह हिल स्टेशन खूबसूरत मंदिरों और भगवान बुद्ध के अवशेषों से घिरा हुआ है। इसके अलावा यहां का प्राकृतिक सौंदर्य भी आपका दिल जीत लेगा।

यहां पर घूमने की जगह की बात करें तो बता दें कि हिंदू और बौद्ध मंदिर के अलावा यहां के शिखर सम्मेलन और यहां की गुफाएं बेहद खूबसूरत है। यहां आप घूम सकते हैं। प्रति व्यक्ति यहां घूमने फिरने में कुल ₹2000 से लेकर ₹4000 तक का खर्च आएगा।

Also Read:  बिहार : इस दिन से खुल रहा नवादा का ककोलत जलप्रपात, गर्मी में लीजिये कूल-कूल ककोलत झरना का मज़ा

प्रयाग बोधी हिल स्टेशन

इस लिस्ट में एक नाम किरियामा गांव के पास मौजूद एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन का भी है, जिसे प्रयाग बॉडी हिल स्टेशन के नाम से जाना जाता है। इसकी पहाड़ी खूबसूरती किसी का भी दिल जीत सकती है। यहां के पहाड़ों को धुंगेश्वर कहा जाता है। बता दे यह स्थान भगवान बुद्ध के ज्ञान का साक्षी माना जाता है। यहां भगवान बुद्ध ने जब ज्ञान की प्राप्ति नहीं की थी, तब वह कुछ समय के लिए ठहरे थे। यहां उन्होंने साधना की थी और इसके अलावा यहां एक मंदिर भी है, जहां ढेर सारे स्तूप है। इसके अलावा यहां भगवान बुद्ध की प्रतिकृति भी नजर आती है।

800

यहां घूमने वाली जगहों में आप गुफा की सैर, पहाड़ की चोटियों का आनंद, प्राचीन मठ का आनंद भी उठा सकते हैं। यहां एक व्यक्ति के घूमने पर 2000 से लेकर ₹5000 तक का खर्च आता है।

Share on