Jaya Kishori Wedding: ‘कृष्ण भक्त’ जया किशोरी (Krishan Bhakat Jaya Kishori) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। जया किशोरी के नाम की चर्चा दुनिया भर में होती है। ऐसे में आजकल बागेश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण
शास्त्री के साथ जया किशोरी की शादी की खबरें लगातार तूल पकड़ रही है। वही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस खबर क= अफवाह बताते हुए इसका खंडन कर दिया है। उनका कहना है कि उनके मन में कोई भी इस तरह के भाव नहीं है। वही दूसरी ओर जया किशोरी ने भी अपने एक इंटरव्यू में अपनी शादी के मुद्दे पर खुलकर बात की थी और इस दौरान उन्होंने अपने होने वाले जीवनसाथी की खासियत के साथ-साथ कुछ शर्ते भी बताई थी।
कौन है जया किशोरी
जया किशोरी एक फेमस कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर है। उनकी सादगी और उनके चेहरे का तेज नूर लोगों का दिल जीत लेता है और उन्हें प्रेरित भी करता है। वहीं कई बार जया किशोरी से उनके कई इंटरव्यू में उनकी शादी को लेकर सवाल किए गए हैं। हाल-फिलहाल जया किशोरी की शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर भी काफी तूल पकड़ रही है। शादी विवाह को लेकर जया किशोरी की क्या राय है, इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
शादी के लिए जया किशोरी में रखी ये शर्त
इस दौरान अपने इस इंटरव्यू में जया किशोरी ने शादी के मुद्दे पर खुलकर बात की थी। उन्होंने शादी को लेकर एक शर्त भी रखी थी। जया किशोरी ने कहा था कि जो उनकी शर्त को पूरा कर पाएगा, वह उसी को अपना लाइफ पार्टनर बनाने के बारे में और शादी करने के बारे में सोचेंगी। जया किशोरी ने कहा था कि उनकी शादी कहीं भी हो, लेकिन वह वहां अपने माता-पिता के साथ ही शिफ्ट होंगी, क्योंकि वह उनके बिना नहीं रह सकती।
जया किशोरी के परिवार में कौन-कौन है?
राजस्थान के सुजानगढ़ में जुलाई 1995 को जन्मी कृष्ण भक्त, कथावाचक, मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी आज इन्हीं नामों से अपने पहचान रखती है। जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है। उन्हें दुनिया भर में किशोरी जी के नाम से जाना जाता है। जया किशोरी के पिता का नाम शिव शंकर शर्मा है और उनकी एक बहन भी है जिसका नाम चेतना शर्मा है।
जया किशोरी किस नेटवर्थ
बात जया किशोरी की नेटवर्थ की करें तो बता दें कि जया किशोरी करोड़ों की मालकिन है। जया किशोरी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कथा वाचन और मोटिवेशनल स्पीच देने का काम करती है। मौजूदा समय में उनके पास 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। जया किशोरी की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है। वह फिजिकल अपीरियंस के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों को प्रेरित करती है। जया किशोरी के फेसबुक पर 8 मिलियन और ट्विटर पर 50 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024