Rahul Gandhi Wife: पत्नी में ये 2 खूबियां चाहते हैं राहुल गांधी, दाढ़ी ना कटवाने की वजह का किया खुलासा

Rahul Gandhi Love Affairs: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अपने भारत जोड़ो यात्रा के चलते पूरी दुनिया में सुर्खियों में छाए हुए हैं। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व करते हुए देश के विभिन्न राज्यों से गुजरते हुए कांग्रेस के अस्तित्व को मजबूत करने की कवायद में जुटे हुए हैं। बता दे हाल ही में उनकी ये यात्रा राजस्थान पहुंची थी। इस दौरान जब वह राजस्थान के दौसा में पहुंचे तो उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू भी दिया, जिसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी पर खुलकर बात की और साथ ही अपनी निजी जिंदगी के कुछ राज से भी पर्दा उठाया। इस दौरान राहुल गांधी ने यह भी बताया कि उन्हें कैसा लाइफ पाटनर चाहिए। ऐसे में आइए हम आपको राहुल की जुबानी ही बताएं कि उन्हें खाने में क्या पसंद है, वह फिट कैसे रहते हैं और उन्हें कैसा लाइफ पार्टनर चाहिए?

Rahul Gandhi

अपनी पत्नी में ये दो खूबियां चाहते हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी से इंटरव्यू के दौरान जब पूछा गया कि क्या वह शादी की प्लानिंग कर रहे हैं, तो राहुल गांधी ने कहा कि मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं… मेरे पेरेंट्स की शादी काफी अच्छी थी…. वह एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, इसलिए मैं भी शादी के खिलाफ नहीं हूं… मैं अपनी पसंद की लड़की चाहता हूं। राहुल गांधी ने कहा कि मैं ऐसी लड़की चाहता हूं जो लविंग आर इंटेलिजेंट हो।

Rahul Gandhi

खाने में क्या पसंद करते हैं राहुल गांधी

इस दौरान जब राहुल गांधी से उनके खानपान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि घर पर लंच में सादा खाना बनता है और रात में कॉन्टिनेंटल फूड बनता है, लेकिन मैं काफी कंट्रोल में खाता हूं। यात्रा के दौरान जब मैं तेलंगाना में था उस दौरान वहां का स्पाइसी फूड खाने के बाद मुझे परेशानी हुई थी, क्योंकि मैं इतना स्पाइसी फूड नहीं खाता। जब मैं घर पर होता हूं तब डाइट को लेकर काफी सख्त रहता हूं और हेल्दी फूड खाना ही पसंद करता हूं। मैं अक्सर मीठी चीजें खाने से बचता हूं, लेकिन मुझे आइसक्रीम खाना काफी पसंद है। मैं एक बार में दो आइसक्रीम खा सकता हूं। इसके अलावा मुझे कटहल और मटर खाना बिल्कुल पसंद नहीं है।

Rahul Gandhi

नॉनवेज खाना पसंद करते हैं राहुल गांधी

इसके साथ ही राहुल गांधी ने यह भी बताया कि उन्हें नॉनवेज खाना भी पसंद है, जिसमें वह चिकन, सीफूड और मटन खाना पसंद करते हैं। राहुल गांधी ने इस दौरान दिल्ली की पानीपुरी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पुरानी दिल्ली की पानी पुरी और मोती महल का बटर चिकन मुझे बेहद पसंद है। मैं कार्बोहाइड्रेट खाना पसंद नहीं करता, इसलिए मैं रोटी और चावल नहीं खाता हूं… लेकिन रोटी और चावल में अगर एक चीज खाने हो तो मैं रोटी को खाना पसंद करता हूं। मुझे सुबह कॉफी और शाम में चाय पीना पसंद है।

Rahul Gandhi

क्यों दाढ़ी नहीं कटवाते राहुल गांधी?

इस दौरान राहुल गांधी ने अपनी दाढ़ी को भी लेकर खुलकर बात की, जो इस समय सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। राहुल गांधी ने अपने बियर्ड ना कटवाने को लेकर बताया कि लोग मुझे अक्सर कहते हैं कि मुझे बियर्ड कटवा लेने चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि यात्रा के दौरान मुझे बियर्ड और हेयर नहीं कटवाने चाहिए। बस इसलिए नहीं कटवा रहा हूं… बियर्ड से नया लुक मिला है, लेकिन हां जब मैं खाना खाता हूं… तो मुझे इसके कारण थोड़ी परेशानी जरूर होती है।

Kavita Tiwari