Bihar Weather Report: देश के तमाम हिस्सों में ठंड का कहर अपने प्रचंडा रुप में हैं। वहीं मौसम विभाग ने भी सुबह 8:00 बजे से ही तापमान में गिरावट को लेकर नई अपडेट साझा की है। मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर करीब 2:00 बजे तापमान में कुछ सुधार की संभावना जताई गई है। वही सुबह 4:00 बजे 81% की औसत नमी के साथ ठंड के और बढ़ने की भी संभावना जताई गई है। ऐसे में नए साल में अगर आप भी कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले इस रिपोर्ट को जरूर देखें क्योंकि लगातार बढ़ते ठंड के कहर और शीतलहर कोहरे की चादर से बिहार भी अछूता नहीं है। बिहार के भी तमाम जिलों में ठंड के साथ-साथ कोहरे की चादर और ज्यादा गहराती जा रही है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जाहिर कर दी है।
बिहार के कई राज्यों में कंनकनी ठंड
मौसम विभाग की ओर से सारी जानकारी में बताया गया कि शनिवार से लेकर रविवार यानी नए साल के दिन भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी। वही इस दौरान पूरे दिन तापमान 5 से 10 डिग्री के बीच ही रहेगा। पूरे दिन 14 किलोमीटर की विजिबिलिटी बनी रहेगी साथ ही 1018 एचपीए के औसत दबाव के साथ वायुमंडलीय दबाव सामान्य रहने की संभावना जताई गई है।
वायु प्रदुषण का कारण बिगड़ सकता है स्वास्थय
इसके साथ ही मौसम विभाग ने वायु प्रदूषण को लेकर भी चेतावनी जाहिर की है। मौसम विभाग का कहना है कि वायु प्रदूषण की स्थिति लोगों के स्वास्थ्य को परेशान कर सकती है। इसका असर उनके हेल्थ पर भी पड़ सकता है। बता दे बिहार प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड द्वारा साझा जानकारी में एयर क्वालिटी 0 से 500 के बीच रहने की संभावना जताई गई है। वायु गुणवत्ता 187 से 314 के बीच रहेगी। ऐसे में अगर आप बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले यह देख ले कि आप पूरी तरह से स्वस्थ है या नहीं।
कोहरे के कारण देरी से ट्रेनें और फ्लाइट
बिहार में कड़ाके की ठंड और कोहरे की चादर से रेल के पहिए भी जाम हो गए हैं। शनिवार को भी 30 ट्रेनें भी अपने तय समय से देरी से चल रही ।थी वही खराब विजिबिलिटी के कारण पटना एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट को भी डायवर्ट किया गया, जबकि 12 फ्लाइट अपने तय समय से देरी से पहुंची।
बिहार में सबसे ठंडा जिला
मौसम विभाग की ओर से साझा जानकारी में बिहार के तमाम हिस्सों में बढ़ती ठंड को लेकर भी जानकारी साझा की गई है। इस दौरान आंकड़ों के आधार पर बात करें तो पटना का न्यूनतम तापमान लगातार बदल रहा है, जिसके साथ ही राजधानी पटना में ठंड बढ़ रही है। बता दे शुक्रवार को राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
वही बात बाकी शहरों की करें तो बता दें कि गया में तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया में 9.5 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर में 9.6 डिग्री सेल्सियस और सबौर में 6 डिग्री सेल्सियस, पूर्वी चंपारण में 7.4 डिग्री सेल्सियस व इसके अलावा अन्य जिलों में तापमान 10 से 11 डिग्री के बीच रहा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024