Hyundai Creta: हाल फिलहाल में अगर आप भी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है। दरअसल कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी पुरानी कार के बारे में बता रहे हैं, जिसका आपको रजिस्ट्रेशन कराने की भी जरूरत नहीं है और ना ही रोड टैक्स भरने की जरूरत है, क्योंकि इस कार का पहले से ही रोड टैक्स भरा जा चुका है और रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है। इस कार को आप महज 7 से 8 लाख रुपये चुका कर अपने घर ले जा सकते हैं।
खरीदनी है कार तो यहां देखें अच्छी कारों की लिस्ट
- कार्स24 की वेबसाइट की वेबसाइड पर Hyundai Creta 1.6 S MANUAL का नाम लिस्टेड है, जो कि साल 2015 का मॉडल है। बता दे इस कार को आप मजह 7,42,000 रुपये में घर ले जा सकते हैं। मालूम हो कि ये कार कुल 71,617 km चली हुई है और इसमें पेट्रोल इंजन है। खास बात ये है कि ये कार फर्स्ट ओनर है, बता इस कार को आप नोएडा से खरीद सकते है।
- इसके साथ ही कार्स24 की वेबसाइट पर मौजूद Hyundai Creta 1.6 S MANUAL कार भी लिस्टेड है, जोकि 2016 मॉडल की कार है। इस कार को खरीदने के लिए आपको 7,58,000 रुपये चुकाने होंगे। जानकारी के मुताबिक यह कार कुल 76,938 km चली हुई है और इसमें पेट्रोल इंजन है। ये पहले ही जान ले कि ये कार थर्ड ओनर है और इसका नंबर UP-16 से शुरू होता है। बता दे कि यह भी पहली कार की तरह ही बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है।
- इसके अलावा कार्स24 की वेबसाइट पर एक 2015 मॉडल Hyundai Creta 1.6 SX (O) CRDI MANUAL कार भी लिस्टेड है, जिसके कीमत 7,72,000 रुपये मांगी गई है। बता दे ये कार 56,170 km चली हुई है और इसमें डीजल इंजन है। खास बात ये है कि ये कार फर्स्ट ओनर है और यह भी नोएडा में ही सेल के लिए उप्लब्ध है।
- कार्स24 की वेबसाइट पर लिस्टेड साल 2017 की Hyundai Creta 1.4 E PLUS CRDI MANUAL कार भ है, जिसके लिए आपकों 8,16,000 रुपये देने होंगे। यह कार अब तक कुल 43,016 km चली हुई है। मालूम हो कि ये कार डीजल इंजन है और फर्स्ट ओनर है। उपर वाली सभी कारों की तरह ये भी नोएड़ा में सेल के लिए उप्लब्ध है।
Latest posts by Kavita Tiwari (see all)
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024