पूरे बिहार में शीत लहर के चलते सरकारी स्कूलों को बंद रखने का एडवाइजरी जारी, देखें कब तक रहेगा बंद

Bihar Weather Report: देश के तमाम हिस्सों में सर्दी का कहर अपने चरम पर है। हर दिन ठंड का बढ़ता पारा तापमान को लगातार गिरा रहा है। ऐसे में कई जगहों पर तो हाड़ कंपा देने वाली ठंड भी पड़ रही है। देश के उत्तर भारत में सबसे ज्यादा पारा नीचे गया है। वहीं बिहार में ठंड (Cold In Bihar) के इस कहर से अछूता नहीं है। ऐसे में बढ़ती ठंड के हालातों को देखते हुए बिहार सरकार (Bihar Government) के अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है, जिसके तहत सभी सरकारी स्कूलों को लेकर एक एडवाइजरी (Bihar Government Advisory For School) जारी की गई है।

ठंड के चलते बंद होंगे सरकारी स्कूल

बिहार के तमाम हिस्सों में ठंड का कहर लोगों के लिए परेशानी की वजह बन गया है। ऐसे में बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार द्वारा शीतलहर के कहर को देखते हुए राज्य के तमाम जिलों के जिलाधिकारियों को एक एडवाइजरी भेजी गई है। इस एडवाइजरी में सभी सरकारी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। एडवाइजरी के मुताबिक 26 जनवरी से 31 दिसंबर तक सरकारी स्कूलों को शीतलहर के चलते बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

Bihar Weather Report

शिक्षा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

गौरतलब है कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से भेजी गई इस एडवाइजरी में कहा गया है कि राज्य के बढ़ते ठंड और शीतलहर के कहर को देखते हुए सभी जिले के जनप्रतिनिधियों, बच्चों के अभिभावकों, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ से विद्यालयों को बंद करने हेतु अनुरोध किया गया है। इसके साथ ही कहा गया है कि सभी जिला अधिकारी अपने जिले में ठंड एवं शीतलहर की समीक्षा के आधार पर यह फैसला कर सकते हैं। एडवाइजरी में 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान अपने जिले की स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए फैसला लेने की छूट दी गई है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने भी बिहार के तमाम हिस्सों में ठंड के कहर को लेकर लोगों को पहले से सचेत रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के तमाम हिस्सों में बीते कुछ दिनों में पारा तेजी से नीचे गिर रहा है, जिसके चलते राज्य के तमाम हिस्सों में ठंड का कहर भी बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने शीतलहर के कहर से भी लोगों को बचने की सलाह दी है और कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में पारा और भी तेजी से नीचे गिर सकता है। ऐसे में लोगों को पहले से ही अपने स्वास्थय को लेकर सचेत रहने की जरूरत है।

Kavita Tiwari