Patna To Delhi Bus Service: अब दिल्ली दूर नहीं…! यह बात हम नहीं बल्कि बिहार परिवहन निगम बोल रहा है, जो जल्द ही बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) से देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के बीच नई बसों का संचालन शुरू करने वाला है। इसे लेकर परिवहन विभाग की ओर से दिल्ली सरकार (Delhi Government) से बातचीत भी हो चुकी है। दोनों राज्यों की सहमति के साथ ही जल्द बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। दोनों राज्यों में सहमति बनाने के बाद बसों के संचालन को लेकर एक एग्रीमेंट भी किया जाएगा। इसके साथ ही शुरू होने वाली बस सर्विस पटना से दिल्ली (Patna To Delhi) का सफर आसान, सुगम और दिलचस्प होगा।
पटना से दिल्ली के बीच चलेंगी बसें
बता दें कि मौजूदा समय में दिल्ली के आनंद बिहार रेलवे स्टेशन के नजदीक यूपी में कौशांबी बस अड्डे तक के लिए पटना निगम की बसों का संचालन किया जाता है, जिसके मद्देनजर हर दिन पटना और कौशांबी से एक-एक बसे आती-जाती है। इस रूट के लिए 6 बसें रखी गई है। मालूम हो कि कौशांबी दिल्ली का बॉर्डर इलाका माना जाता है। बस से उतरने के बाद यहां से यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए दूसरे वाहन की सेवा लेनी पड़ती है। यही वजह है कि यात्री लगातार पटना से दिल्ली बसों के संचालन की मांग कर रहे थे। बढ़ती मांग को देखते हुए दोनों राज्यों की सरकारों ने पटना से सीधे दिल्ली बसें चलाने की योजना पर काम करना शुरू दिया है।
इन रूटों पर भी चलती है बसें
बता दें कि बिहार से झारखंड के लिए भी निगम की बसों का संचालन किया जाता है। पटना और मुजफ्फरपुर के बीच प्रतिदिन पीपीपी मोड में निगम की बसें रांची आती-जाती है। साथ ही पश्चिमी बंगाल के सिलीगुड़ी में किशनगंज से भी बसों का आवागमन होता है। हालांकि कई कारणों के चलते फिलहाल यह बस सर्विस ठप पड़ी है, लेकिन जल्द ही इनके फिर से शुरू होने की संभावना है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024