बिहार में पड़ेगी हाड़ कपा देने वाली ठंड, टूटेगा 8 साल का रिकॉर्ड, देखें कितना गिरेगा तापमान

Weather Update Today: बिहार में इस साल कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग ने अभी से ही तापमान गिरने के अनुमान के साथ ही अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक बिहार के तमाम हिस्सों में शाम होते ही तापमान (Bihar Weather Report Today) में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। इतना ही नहीं कई इलाकों में तो कोहरे की चादर लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। राज्य के कई हिस्सों में पछुआ हवा के कारण लगातार ठंड का कहर भी जारी है। राजधानी पटना में लोगों को कनकनी का एहसास अभी से होने लगा है। वहीं बिहार की राजधानी पटना में भी तापमान 2 डिग्री सेल्सियस गिर गया है। राजधानी में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसके कारण पटना में ज्यादा ठंडा मौसम दर्ज किया गया।

Weather Update Today

2 दिन में बढ़ जाएगी ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2 दिनों में राज्य के कई हिस्सों में भारी गिरावट के साथ ठंड का पारा बढ़ जाएगा। हालांकि 2021 की दिसंबर की तुलना में इस साल अब तक ठंड शुरू नहीं हुई है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में ठंड बिहार के कई हिस्सों में कहर बनकर बरसेगी। मौसम विभाग का कहना है कि सिवान, पूर्णिया, गोपालगंज और किशनगंज में कोहरे की चादर अभी से लोगों को परेशान कर रही है। वहीं शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी धुंध पड़ने लगी है।

ठंड तोड़ेगी 8 साल का रिकॉर्ड

मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक अगले सप्ताह में ठंड का कहर लोगों को परेशान करने वाला है। आंकड़ों के मुताबिक कई जिलों में कोहरे के साथ शीतलहर का प्रकोप भी शुरू हो गया है। इन दिनों पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है, जिसके कारण मैदानी इलाकों पर भी इसका असर दिख रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में इस साल की सर्दी 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ेगी।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  बिहार में बदल गया दाखिल खारिज का नियम, अब नहीं चलेगी CO की मनमानी, सरकार ने दिया नया आदेश

बिहार में कहां दर्ज किया गया कितना तापमान

बता दे बिहार के ज्यादातर जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। आंकड़ों के आधार पर बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। वहीं गया में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि भागलपुर में 12.1 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर में 13.0 डिग्री सेल्सियस, अररिया में 14.2 डिग्री सेल्सियस और पूर्णिया में 11.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को अभी से सर्दी के मौसम से सतर्क रहने की सलाह दी है।

Share on