बिहार मे डेयरी फार्म बिज़नस स्टार्ट करने का सुनहरा मौका, सरकार के पैसे से होगी बंफर कमाई

Subsidy scheme for Dairy farm in Bihar: बिहार की नीतीश सरकार (Nitish government) युवाओं एवं किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने की कड़ी में समय-समय पर अलग-अलग तरह की सब्सिडी योजनाएं चला रही है। इस कड़ी में सरकार ने एक और नई योजना (government subsidy schemes चलाई है, जिसके तहत सरकार डेयरी फार्म खोलने वाले युवाओं और किसानों को 75% की सब्सिडी दे रही है। अगर आप भी डेयरी फार्म (Dairy farm open subsidy offer) खोलना चाहते हैं तो सरकार की इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।

Dairy farm in Bihar

सरकार दे रही 75% सब्सिडी

अगर आप बिहारवासी हैं और राज्य में स्वरोजगार से जुड़े सरकारी सब्सिडी ऑफर के बारे में जानना चाहते हैं, तो बिहार सरकार द्वारा डेयरी उद्योग शुरू करने पर बड़ा सब्सिडी ऑफर दिया जा रहा है। डेयरी उद्योग शुरू करने के लिए अब आपको सरकार मदद देगी। खास बात यह है कि डेयरी उद्योग बेहद फायदेमंद भी होता है। सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे इस डेयरी उद्योग सब्सिडी ऑफर के तहत आपको 75% की सब्सिडी मिल रही है। इस योजना के तहत सरकार किसानों एवं बेरोजगार युवाओं को डेयरी फार्म खोलने के लिए और मवेशियों को खरीदने के लिए 75% की सब्सिडी या 2.50 लाख रुपए तक का अनुदान दे रही है।

किस वर्ग को कितनी मिलेगी सब्सिडी

सरकार की इस योजना के तहत 2 से लेकर 4 पशुओं की खरीद पर एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों को 75% की सब्सिडी एवं सामान्य वर्ग के लोगों को 50% की सब्सिडी दी जा रही है। गौरतलब है कि डेयरी फार्मिंग के लिए 2 दुधारू मवेशी खरीदने के लिए अधिकतम 1,60,000 रुपए की राशि तय की गई है, जिस पर एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों को 1,20,000 रुपए एवं सामान्य वर्ग के लोगों को 80,000 रुपए की सब्सिडी नीतीश सरकार दे रही है।

Dairy farm in Bihar

मवेशियों को खरीदने के लिए सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट dairy.ahbbihar.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बता दे इस योजना का फायदा उठाने के दौरान आपको कुछ नियमों का भी पालन कर रहा होगा, जिसके मुताबिक दो दुधारू पशुओं को डेयरी फार्म कार्यान्वयन राज्य के सभी जिलों में जीविका करेंगे। वही 4 पशुओं के डेयरी फार्म के लिए प्रोसेस का काम जिला गव्य विकास अधिकारी को सौंपा जाएगा। किसान इस स्कीम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Kavita Tiwari