नए साल में आ रही ये 3 सस्ती इलेक्ट्रिक कार, इतने से बजट के साथ आज ही करें बुक

New Electric Car Will Launch In January 2023: पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों के बीच लोगों में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर रुझान तेजी से बढ़ रहा है। यही वजह है कि अधिकतर कार निर्माता कंपनियां इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने पर ज्यादा फोकस दे रही हैं। इस कड़ी में कई ऐसी कंपनियां भी है जो सस्ते इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इंडियन ऑटो सेक्टर में 10 लाख से सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में साल 2022 में कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हुई है। वहीं साल 2023 में भी नए साल की दस्तक के साथ ही कई नए मॉडल लांच होने वाले हैं। जनवरी में लांच होने वाली 3 इलेक्ट्रिक हैचबैक कारू को लेकर अभी से लोगों के बीच रुझान बढ़ गया है। ऐसे में आइए हम आपको इन तीन सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के बारे में डिटेल में बताते हैं।

MG Air EV

MG Air EV के फीचर से कीमत तक सब कुछ

सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में एमजी जल्द ही अपनी छोटू इलेक्ट्रिक कार MG Air EV को भारत में लॉन्च करने वाला है। इस कड़ी में इस ग्रेटर नोएडा में अगले महीने होने वाले 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है। बता दे एमजी की ये छोटू कार पहले से इंडोनेशिया में मौजूद Wuling Air EV पर आधारित है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 2.9 मीटर और व्हीलबेस 2.01 मीटर का है। इसके साथ ही इस कार में ट्विन 10.25-इंच स्क्रीन, 150 किमी की वास्तविक रेंज और 25 kWh बैटरी पैक मिलेगा। ये कार सिर्फ आपके बजट में भी फीट नहीं होती, ब्लकि साथ ही ये कार फीचर के मामले में भी जबरदस्त है।

Citroen eC3

Citroen eC3 के फीचर से कीमत तक सब कुछ

इसके साथ सस्ती कारों की लिस्ट में Citroen कार का नाम भी शामिल है। ये कार इस साल अपनी कॉम्पैक्ट हैचबैक C3 लॉन्च करने वाली है। खास बात ये है कि इस बार Citroen भारत में अपनी कार के इलेक्ट्रिक वर्जन को लाने की तैयारी कर रही है। वहीं इस कार को लेकर कंपनी ने बताया कि इस किफायती इलेक्ट्रिक कार का नाम Citroen eC3 होगा। मालूम हो कि यह eCMP आर्किटेक्चर पर आधारित होगी। बात इस कार की रेंज की करें तो यह आपकों 300 किमी की रेंज देने में सक्षम बताई जा रही है।

Tata Tiago EV 

Tata Tiago EV के फीचर से कीमत तक सब कुछ

इसके अलावा सस्ती कारों के लिस्ट में टाटा मोटर्स की भी एक कार शामिल है। इस लिस्ट में शामिल टाटा अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार के रूप में टियागो ईवी को पहले ही लॉन्च कर चुका है। बता दे कि इसकी डिलिवरी अगले महीने ही शुरू हो जायेगी। बात कीमत की करें तो इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत 8.49 लाख रुपये से 11.79 लाख रुपये तक है।

वहीं बात इस कार के फीचर की करें तो बता दे कि Tata Tiago EV दो बैटरी ऑप्शन दिये गए हैं। यह इलेक्ट्रिक हैचबैक कार एक बार फुल चार्ज होने पर आपको 315 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इस कार की डिमांड का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि टियागो ईवी को लॉन्च से पहले है 20 हजार बुकिंग मिल चुकी हैं। ऐसे में आने वाले समय में यह ऑटो सेक्टर में जमकर धमाल मचायेगी।

Kavita Tiwari