How To Get Gold From ATM: अक्सर हम एटीएम अपने खाते में जमा पैसों को निकालने के लिए जाते हैं, लेकिन अब हम सिर्फ पैसों को निकालने के लिए ही नहीं बल्कि सोना निकालने के लिए भी एटीएम (Gold ATM) जा सकते हैं। जी हां आपने सही पढ़ा हम सोना खरीदने के लिए एटीएम जाने की ही बात कर रहे हैं। यह सुविधा हैदराबाद स्थित निजी कंपनी गोल्ड सिक्का प्राइवेट लिमिटेड (Goldsikka Company) की ओर से दी जा रही है। कंपनी ने इसकी शुरुआत करते हुए यह दावा किया है कि यह देश की पहली रियल टाइम गोल्ड डिस्पेंसिंग मशीन है। इस गोल्ड ATM से कैसे निकालेंगे गोल्ड… आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।
ATM मशीन से शुरू हुआ गोल्ड निकलना
गोल्ड सिक्का प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से इस खास एटीएम की शुरुआत की गई है। इसे लेकर कंपनी का कहना है कि उसने आम लोगों के बीच इसे लेकर सर्वेक्षण करने के बाद इसकी शुरुआत करने का फैसला किया है। सर्वेक्षण को लेकर कंपनी का कहना है कि लोगों से इस मामले पर बातचीत के बाद उन्हें पता चला कि बहुत से लोग सोने में निवेश करना पसंद करते हैं, लेकिन वह बड़े स्टोर पर जाकर थोड़ी मात्रा या संख्या में इसको खरीदने से हिचकिचाते हैं। ऐसे में यह एटीएम उनके लिए बेहद आसान रास्ता बन जाएगा, जिसमें वह कम बजट का भी सोना खरीद सकते हैं।
आधी ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक एटीएम से खरीदे सोने का सिक्का
इस एटीएम मशीन से लोग आधे ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम, 10 ग्राम, 20 ग्राम, 50 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक का सिक्का निकाल सकते हैं। सिक्के के मूल्य को उन्हें एटीएम मशीन में देना होगा। सिक्के का मूल्य बाजार के रियल टाइम वैल्यू पर आधारित होगा। यह एटीएम के स्क्रीन पर आपको नजर आएगा, जिसके हिसाब से आप अपने सोने का भार का चयन कर सकते हैं।
डेबिट और क्रेडिट कार्ड का करें इस्तेमाल
इस गोल्ड एटीएम का उपयोग करने के लिए खास तौर पर क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा। यह सुविधा आपको हफ्ते के सातों दिन और 24 घंटे मिलेगी। इसमें कोई भी व्यक्ति अपनी आर्थिक क्षमता के मुताबिक सोना खरीद सकता है। गोल्ड एटीएम में सोना खरीदने के लिए ग्राहकों को बहुत सरल एक्सेस सिस्टम भी दिया जा रहा है।
कैसे काम करता है Gold ATM (How To Work Gold ATM)
गोल्ड एटीएम आम एटीएम की तरह ही काम करेगा। ग्राहक गोल्ड एटीएम से सोना खरीदने के लिए अपने डेबिट कार्ड को गोल्ड एटीएम में पहले डालेंगे, फिर इसके बाद अपना पिन नंबर दर्ज करेंगे। इसके बाद जितनी रुपए का वह कोल्ड सिक्का लेना चाहते हैं उतनी रकम को दर्ज करेंगे और फिर अपने आप मशीन से उनका उस रकम के भार का सिक्का निकल जाएगा और उनके अकाउंट से भार का पैसा कट जाएगा।
ट्वीट के जरिये कंपनी ने किया दावा
कंपनी की ओर से इस गोल्ड एटीएम को लेकर साझा जानकारी में जो ट्वीट किया गया है, उसमें लिखा गया है कि- हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने गोल्ड एटीएम को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। इस उपलब्धि के माध्यम से हम भारत को सोने की चिड़िया फिर से बनाने और बंगारू तेलंगाना के मिशन में योगदान देने की एक और नई शुरुआत कर रहे हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024