हाइवे से खत्म हुआ टोल प्लाजा का झंझट, बिना FasTag सीधे खाते से कटेगा टोल टेक्स, देखें कैसे

Toll Tax Pay New Rule: टोल टैक्स के नियम (Toll Tax Rule) अब जल्द ही बदलने वाले हैं। कुछ दिनों के बाद आपको हाईवे पर टोल टैक्स प्लाजा नजर आना बंद हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है कि आपका टोल टैक्स नहीं कटेगा। दरअसल अब आपको टैक्स चुकाने के लिए FASTag की भी जरूरत नहीं होगी, बल्कि हाईवे से जैसे ही आपकी गाड़ी गुजरेगी, वैसे ही खुद-ब-खुद आपका टोल टैक्स आप के खाते से कट जाएगा। यह सब पढ़कर अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि आखिर कैसे… तो आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

टोल टैक्स के लिए अब नहीं FASTag की जरुरत

मौजूदा समय में टोल कलेक्शन के लिए भारत सरकार की ओर से जारी किए गए FASTag का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अब यह व्यवस्था कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगी। केंद्र सरकार अब हाईवे पर टोल प्लाजा की जगह कैम-बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम को लागू करने वाली है। इसकी मदद से जिन कमरों में यह प्रोसेस होगा, उन्हें ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरा के नाम से जाना जाता है। यह आपके कार की नंबर प्लेट को रीड कर आपके अकाउंट से सीधे आपका टोल टैक्स काट लेंगे।

बदले जाएंगे गाड़ियों के नंबर प्लेट

टोल टैक्स के इस नए नियम के साथ ही अब गाड़ियों के नंबर प्लेट भी बदले जाएंगे। न्यू अपडेटेड नंबर प्लेट को स्कैन कर सीधा बैंक अकाउंट से आपके टोल टैक्स को काटा जाएगा। इस मामले में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से इस जानकारी को साझा करते हुए यह बताया गया है कि इस नए सिस्टम के लगने के बाद टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ से लोगों को निजात मिल जाएगी।

गौरतलब है कि अब तक ज्यादातर टोल टैक्स FASTag सिस्टम के जरिए ही पैसे काटते थे, लेकिन इस तरीके से टोल प्लाजा पर काफी लंबी भीड़ लग जाती थी। इस वजह से सरकार को अब इस सिस्टम से बदलाव करना पड़ रहा है और नियम को जल्द ही देश के हर हिस्से में लागू किया जाएगा।

Kavita Tiwari