Delhi Metro Route Line And Map Details: दिल्ली मेट्रो को ट्रांसपोर्ट की लाइफ लाइन कहा जाता है। हर दिन लाखों की तादाद में लोग दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं। दिल्ली में मेट्रो का परिचालन शुरू हुए 20 साल पूरे होने वाले हैं। बात बच्चों के स्कूल जाने की हो या दफ्तर जाने की… कहीं घूमने जाना हो या दिल्ली के एक छोर से दूसरे छोर तक सफर करना हो… सभी के लिए मेट्रो सबसे सुविधाजनक और सुरक्षित ट्रांस्पोर्ट मानी जाती है। मेट्रो का परिचालन 20 साल पहले 25 दिसंबर 2002 को शुरू हुआ था। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि दिल्ली मेट्रो ने अपना जाल आज किस-किस छोर तक फैला लिया है और दिल्ली में चलने वाली किस रूट की किस रंग की लाइन का क्या मतलब है।
ये थी दिल्ली मेट्रो की सबसे पहली लाइन
शाहदरा और तीस हजारी के बीच शुरू हुई दिल्ली मेट्रो आज दिल्ली के हर चप्पे-चप्पे में अपना जाल बिछा चुकी है और लगातार दिल्ली मेट्रो को और भी रूटों से जोड़ने की तैयारी चल रही है। ऐसे में आइए हम आपको दिल्ली मेट्रो के रंग के साथ उसके रूट की जानकारी विस्तार में बताते हैं।
12 रंगो में बिखरी है दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो सेवा में आज कुल 12 कलर के कोड है, जिसमें सिल्वर लाइन से लेकर रेड लाइन, येलो लाइनस पर्पल लाइन, ऑरेंज लाइन पिंक लाइन, ब्लू लाइन अलग-अलग रूट पर चलाई जाती है। ऐसे में दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन की बात करें तो बता दे कि रेड लाइन पर चालू की गई मेट्रो दिल्ली की सबसे पहली मेट्रो लाइन थी। यह रिठाला से गाजियाबाद के शहीद स्थल तक चलाई गई थी। दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर कुल 29 स्टेशन है। वही दिल्ली मेट्रो के कुल स्टेशन की बात की जाए तो बता दे अब तक मेट्रो कुल 286 स्टेशनों पर चल रही है।
रंग के आधार पर समझे दिल्ली मेट्रो का रुट
- रेड लाइन- रेड लाइन पर रिठाला से शहीद स्थल के बीच मेट्रो चलती है, जिसमें कुल 29 स्टेशन हैं।
- येलो लाइन: येलो लाइन वाली मेट्रो समयपुर से बादली से हुडा सिटी सेंटर के बीच चलती है, जिसमें कुल 37 स्टेशन है।
- ब्लू लाइन- ये मेट्रो लाइन दो भागों में बंटी है। इनमें से एक ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर-21 से नोएडी सिटी सेंटर के बीच चलती है और दूसरी द्वारका से वैशाली की ओर जाती है। बता दे ये यमुना बैंक से अपना रूट बदल लेती है और इसमें कुल 58 स्टेशन हैं।
- ग्रीन लाइन- ग्रीन लाइन वाली मेट्रो कीर्ति नगर से बहादुरगढ़ तक चलती है, जिसमें कुल 23 स्टेशन हैं।
- वॉयलेट लाइन- वॉयलेट लाइन वाली मेट्रो कश्मीरी गेट से राजा महर सिंह तक चलती है, जिसमें कुल 34 स्टेशनों पर रुकती है।
- मजेंटा लाइन- मजेंटा मेट्रो लाइन जनकपुरी वेस्ट से बोटैनिकल गार्डन के बीच चलती है। इसमें कुल 25 स्टेशन हैं।
- रैपिड मेट्रो- ये मेट्रो हरियाणा राज्य के गुरुग्राम में चलती है. ये सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन से जुड़ती है. इसमें कुल 11 स्टेशन हैं।
- पिंक लाइन- पिंक लाइन वाली मेट्रो कुल 38 स्टेशन पर रुकती हैं। मालूम हो कि यह मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच चलती है।
- ग्रे लाइन- ग्रे लाइन मेट्रो लाइन डीएमआरसी की सबसे छोटी लाइन है, जो 4 स्टेशनों पर रुकती है। बता दे ये मेट्रो लाइन ग्रे लाइन द्वारका से धंसा बस स्टैंड के बीच चलती है।
- सिल्वर लाइन- इस लाइन पर अभी काम जारी है. ये तुगलकाबाद से दिल्ली एरोसिटी के बीच चलेगी. इसमें कुल 15 स्टेशन होंगे।
- ऑरेन्ज लाइन- ऑरेन्ज लाइन मेट्रो एयरपोर्ट लाइन पर चलती है, जो नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 तक जाती है। बता दे ये कुल 6 स्टेशनों पर रुकती है।
- एक्वा लाइन- एक्वा लाइन वाली मेट्रो दिल्ली में नहीं चलती हालांकि डीएमआरसी के मेट्रो से इंटरलिंक है. ये लाइन नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच चलती है. इसमें कुल 21 स्टेशन हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024