IPS Amit Lodha : आईएएस व आईपीएस अफसरों के साथ भी कई ऐसे मजेदार किस्से होते हैं, जिनके खुलासे ना सिर चौका देते हैं, बल्कि लोगों के चेहरे पर हंसी भी ला आते हैं। कुछ ऐसा ही मजेदार किस्सा बिहार स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आईजी अमित लोढ़ा (IG Amit Lodha) के साथ भी हुआ। बिहार के सुपरकॉप (IPS Supercop) कहे जाने वाले अमित लोढ़ा को हाल ही में एक महिला ने ना सिर्फ प्रपोज किया, बल्कि साथ ही उनसे शादी कर उन्हें दूसरी बीवी बनाने का ऑफर भी दिया। क्या है यह मजेदार किस्सा… आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।
कौन है IPS अमित लोढ़ा
साल 1988 बैच के आईपीएस अमित लोढ़ा ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी का एक मजेदार किस्सा साझा किया। इस दौरान उन्होंने इस किस्से को साझा करते हुए बताया कि वह अपनी जिंदगी में भी इस वाक्य को नहीं भूल सकते, जब एक ब्यूटी कुमारी नाम की महिला ने उन्हें प्रपोज किया। अमित लोढ़ा ने बताया कि बिहार पोस्टिंग के दौरान ब्यूटी कुमार नाम की यह महिला उन्हें हमेशा फोन करती थी। वह कहती थी कि वह उनकी फैन है और मिलने के लिए भी कहा करती थी। एक दिन वह अपने पिता को लेकर ऑफिस में आ गई। अमित ने कहा मुझे लगा था कि वह अपने नाम ब्यूटी कुमारी जैसी ही होंगी, मगर जब सामने आई तो नाम से जुदा निकली।
दफ्तर में ही प्रपोज तक पहुंच गई महिला
अमित लोढ़ा ने बताया कि इसके बाद वह कार्यालय में घुस गई। उसने अपने पिता से कहा आप थोड़ी देर के लिए बाहर चले जाएं। पिता के जाने के बाद अचानक से टेबल पर चढ़ गई। इसके बाद उसने मेरा हाथ मजबूती से पकड़ लिया और अपने प्यार का इजहार करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने शादी का प्रस्ताव भी रखा। अचानक यह सब सुनकर मैं घबरा गया और मेरे पसीने छूट गए।
अमित लोढ़ा ने बताया कि ब्यूटी कुमारी इतना ही कह कर नहीं रुकी। दरअसल जब यह पूरा वाकया हुआ उस समय वह पहले से शादीशुदा थे और यह बात ब्यूटी कुमारी भी जानती थी। उसने हाथ पकड़कर अपने प्रपोजल में भी इस बात को मेंशन किया था। उसने हाथ पकड़ कर कहा कि वह दूसरी पत्नी बनने को तैयार है, दीदी के साथ एडजस्ट कर लूंगी… बस शादी कर लीजिए। ब्यूटी कुमारी का यह अंदाज देखकर आईपीएस अमित लोढ़ा घबरा गए और उन्होंने गार्ड को बुलाया तब जाके ब्यूटी कुमारी को वहां से रवाना किया गया।
देश के टॉप अधिकारियों में से एक है अमित लोढ़ा
बता दे अमित लोढ़ा यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईपीएस का पद हासिल करने वाले बेहतरीन अधिकारियों में से एक है। उन्हें प्रशासन, पुलिस, विदेश, रेलवे, राजस्व समेत कई बड़े विभागों में काम करने का अनुभव है। उन्होंने अपने अब तक के सफर में काफी नाम कमाया है। उनके काम के कारण ही उन्हें अब तक कई सम्मान से सम्मानित भी किया जा चुका है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024