BPSC PT Results: 67वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा के नतीजे सामने आने के बाद अभ्यार्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। अभ्यर्थी नतीजों को लेकर ना सिर्फ हंगामा कर रहे हैं, बल्कि रिजल्ट में धांधली और गलत प्रश्नों के आरोप को लेकर सैकड़ों की संख्या में पटना की सड़कों पर सीएम आवास का घेराव भी करने की बात कह रहे हैं। इस प्रदर्शन में बीपीएससी के पीटी परीक्षा में बैठने वाले छात्र-छात्राएं दोनों शामिल है। अभ्यर्थियों ने इस हंगामे के साथ अपनी मांग को लेकर पटना विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री आवास तक जाने का ऐलान कर दिया है, लेकिन गांधी मैदान जेपी गोलंबर के पास पुलिस ने इन प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को रोक दिया है।
BPSC परीक्षा के नतीजों को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीपीएससी अभ्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन आज सुबह से ही शुरु हो गया है। बता दे बुधवार की सुबह बीपीएससी अभ्यार्थी पटना साइंस कॉलेज भिखना पहाड़ी नया टोला से होते हुए गांधी मैदान पहुंचे हैं और अब उन्होंने सीएम आवास का घेराव करने का फैसला कर लिया है। हालांकि इस दौरान जब उन्होंने कारगिल चौक पर प्रदर्शन करना शुरू किया, तो यही जेपी गोलंबर के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया और इस दौरान पुलिस के रोकने के बाद प्रदर्शनकारी अभ्यार्थी और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई।
ऐसे में हालातों को देखते हुए राजधानी पटना के हर एक चौक चौराहे पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है, ताकि समय रहते स्थिति को संभाला जा सके। इसके साथ ही प्रमुख चौकों और चौराहों पर वरीय पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया गया है।
क्या है बीपीएससी पर अभ्यार्थियों का आरोप
बीपीएससी का विरोध कर रहे इन अभ्यर्थियों का कहना है कि बीपीएससी द्वारा आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा में 9 सवाल गलत है। वह इस मामले पर अब तक आयोग की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अभ्यार्थियों का कहना है कि बीपीएससी की परीक्षा में हर साल धांधली होती है और हर साल जांच के नाम पर सरकार की ओर से सिर्फ खानापूर्ति कर मामले को टाल दिया जाता है। बीपीएससी परीक्षा की धांधली में बड़े अधिकारियों का नाम शामिल है, इसलिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
क्या है बीपीएससी के प्रदर्शनकारी अभ्यार्थियों की मांग
बीपीएससी से नाराज अभ्यार्थियों का कहना है कि बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का रिवाइज रिजल्ट कम करके जारी किया जाए। इसके साथ ही गलत प्रश्नों के अंक कम करके रिवाइज कट ऑफ रिजल्ट को दुबारा जारी किया जाए। साथ ही मेंस परीक्षा की तारीख को भी एक महीने आगे बढ़ाने की मांग की गई है। इसके साथ ही पिछली बार हुए बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी और सवाल लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024