सस्ता हुआ सरिया: घर बनवाने का सबसे अच्छा मौका, अगले साल दोगुना बढ़ जाएंगे दाम!

House construction material Rate: हाल फिलहाल में अगर आप घर बनवाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिए सबसे बेहतर समय है। साल 2022 के आखिरी पड़ाव पर कंस्ट्रक्शन के काफी सामानों में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिसके मद्देनजर सीमेंट और सरिया सस्ता हो गया है। ऐसे में यह घर बनाने का आपके पास बेहद अच्छा मौका है। यह बात सभी जानते हैं कि किसी भी कंस्ट्रक्शन के काम में सबसे ज्यादा पैसा सरिया और सीमेंट पर खर्च होता है। ऐसे में आप साल 2022 खत्म होने से पहले सस्ते दामों पर सरिया और सीमेंट खरीदकर बड़े स्तर पर अपने इस खर्च को कम कर सकते हैं।

घर बनाने में सरिया बेहद जरूरी

बदलते दौर के साथ आज घरों को मजबूती की नींव से लेकर मजबूती की छत देने तक सरिए का बेहद अहम रोल होता है। ऐसे में किसी भी घर को बनाने के लिए आने वाले खर्च में सरिया सबसे महंगा पड़ता है। जमीन खरीदने के बाद दूसरे नंबर पर सबसे भारी भरकम खर्च सरिया पर ही आता है। मौजूदा समय में देश के हर सामान पर महंगाई की मार पड़ रही है। ऐसे में साल 2022 के आखिरी महीने की शुरुआत में ही सरिए की कीमतों में बड़ी गिरावट के साथ यह आपके पास अपना कंस्ट्रक्शन काम कराने का सबसे अच्छा मौका है।

अगले साल बढ़ सकते हैं दाम

सरिया के दाम में रोजाना के हिसाब से उतार चढ़ाव होते हैं। ऐसे में अगर आप स्टील सरिए की कीमत कम होने का इंतजार कर रहे हैं, तो ये फैसला गलत भी साबित हो सकता है। मौजूदा समय में स्टील सरिया कम कीमत में मिल रहा है। नए साल में बढ़ती दरों के साथ इनमें भी इजाफा हो सकता है। रियल स्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर पर इस महंगाई की भारी मार पड़ सकती है। ऐसे में आप कंस्ट्रक्शन मैटेरियल के और सस्ता होने का इंतजार ना करते हुए इस साल के खत्म होने से पहले इसे खरीद लें, वरना भारी हर्जाना भरना पड़ सकता है।

किस शहर में क्या है सरिया के दाम

* रायगढ़- ₹47000 टन

*राउरकेला- ₹47000 टन

* नागपुर- ₹40800 टन

* हैदराबाद- ₹50500 टन

* भावनगर ₹52500 टन

* जयपुर – 50,000 रुपए टन

* गोवा- ₹51300 टन

* इंदौर- ₹52800 टन

* गाजियाबाद- ₹49500 टन

* दिल्ली- ₹51400 टन

* चेन्नई- ₹52200 टन

* जालना- ₹51702 टन

* कानपुर- ₹53000 टन

मुंबई- ₹52,800 टन

Kavita Tiwari