Electric Scooter: 70 हजार से भी कम मे आते है ये में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, एक तो हीरो कंपनी की है

Best Electric Scooter In India: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के चलते इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऑटो सेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड तेजी से उछाल पकड़ रही है। ऐसे में अगर आप भी हाल फिलहाल में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट कम है तो आइए हम आपको 70000 (electric scooter under 70000 in india) में कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताते हैं। इनमें ना सिर्फ आपको एडवांस फीचर मिलेंगे, बल्कि साथ ही इसकी माइलेज भी काफी जबरदस्त है।

Hero Electric NYX HX  

 Hero Electric NYX HX  

हीरो कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कई टू-व्हीलर लॉन्च हो चुके हैं। ऐसे में बात Hero Electric NYX HX इलेक्ट्रिक स्कूटर की करें तो आप इसे 67,540 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर घर ले जा सकते हैं। इसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में आपकों 165 किमी की रेंज देता है। बात इसकी स्पीड की करें तो बता दे कि यह 42 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। इसकी चार्जिग में 4-5 घंटे का समय लगता है।

 Ampere Magnus EX

Ampere Magnus EX

70 हजार रुपए की किफायती बजट में आने वाली स्कूटर की लिस्ट में Ampere Magnus का नाम भी शामिल है। इसमें आपकों 60V, 28 Ah Li-Ion डिटैचबल बैटरी का ऑप्शन मिलता है और चार्जिंग में 5-6 घंटे का समय लेता है। बात इसकी टॉप स्पीड की करे तो यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की टॉप स्पीड 53 किमी प्रति घंटा है। यह सिंगल चार्ज पर 121 किमी तक चलाया जा सकता है। इसके स्कूटर में सीबीएस के साथ ड्रम ब्रेक जैसे दमदार फीचर भी दिए गए है। साथ ही इसमें रिमोट कीलेस एंट्री, एलईडी लाइट, बड़ा बूट स्पेस, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, शॉक एब्जॉर्बर के साथ-साथ स्मार्टफोन के लिए यूएसबी चार्जर भी दिया गया है। इस दमदार स्कूटर को आप सिर्फ 66,520 रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली में घर ले जा सकते हैं।

Ampere Magnus EX

Ampere Zeal Ex

सस्ते और दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में Ampere Zeal Ex एंट्री लेवल की इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह एक बार चार्ज होने के बाद आपको 121 किलोमीटर की माइलेज देता है।  वही इसकी टॉप स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि यह टॉप स्पीड के मामले में 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सड़क पर दौड़ सकता है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 1200W की मोटर मिलेगी जो सिर्फ 11 सेकंड में 0-45km/hr स्पीड पकड़ने में सक्षम है यह है चार्जिंग में 5 से 6 घंटे का समय लेती है। इस बाइक के फीचर्स भी काफी जबरदस्त है आप इससे सिर्फ ₹60520 में अपने घर लेकर जा सकते हैं। बता दे मार्केट में इस बाइक के तीन ऑप्शन उपलब्ध है जिसने फॉल्वाइट ग्रेफाइट ब्लैक और बरगंडी रेड कलर मौजूद है।

Kavita Tiwari