Bihar Supercop Hero Amit Lodha: खाकी: द बिहार चैप्टर वेब सीरीज (Khakee: The Bihar Chapter) इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रही है। बता दे ये वेब सीरीज 25 नवंबर को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है। इस वेब सीरीज की कहानी बिहार के एक आईपीएस ऑफिसर अमित लोढ़ा पर आधारित है। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित की गई इस वेब सीरीज की कहानी बिहार डायरी किताब से उठाई गई है, जिसे आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा ने लिखा है। इस वेब सीरीज की रिलीज के साथ ही अमित लोढ़ा का नाम लगातार सुर्खियों में आ रहा है। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर कौन है अमित लोढ़ा…? (Who is Amit Lodha) क्यों इन्हें बिहार का सुपरकॉप कहा जाता है।
कौन है अमित लोढ़ा
अमित लोढ़ा राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं। 48 साल के अमित लोढ़ा ने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई करने के बाद साल 1988 में यूपीएससी की परीक्षा अच्छी रैंक के साथ पास की थी। बता दे अमित लोढ़ा के परिवार के ज्यादातर लोग पुलिस महकमे से ही ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में उन्हें पुलिस विभाग से जुड़ने की प्रेरणा परिवार से ही मिली। बचपन में अमित लोढ़ा बेहद शर्मीले स्वभाव के थे, ऐसे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह खाकी वर्दी पहनकर गैंगस्टरों से भिड़ बैठेंगे।
14 सालों से है बिहार के ‘सुपरकॉप’
आईपीएस बनने के बाद अमित लोढ़ा की पहली पोस्टिंग बिहार में हुई। बीते 14 सालों से वह बिहार में ही कार्यरत है। उन्हें बिहार का सुपरकॉप भी कहा जाता है। जनता के बीच इसी नाम से फेमस है। अमित लोढ़ा अब तक बिहार के कई खूंखार अपराधियों की धरपकड़ की है। इस लिस्ट में शेखपुरा के गब्बर सिंह का नाम भी शामिल है। मौजूदा समय में अमित लोढ़ा महानिरीक्षक यानी आईजी के पद पर तैनात हैं। उनकी बहादुरी के किस्से उनके पुलिस पदक बयां करते हैं। बता दे अमित लोढ़ा को राष्ट्रपति से भी मेडल मिल चुका है।
करंट टैकर निभाएंगे अमित लोढ़ा का किरदार
अमित लोढ़ा की जीवन गाथा पर आधारित था कि खाकी: द बिहार चैप्टर में अमित लोढ़ा का किरदार बॉलीवुड एक्टर करण टैकर निभा रहे हैं। करण ने अपने अभिनय के जरिए दर्शकों तक अमित लोढ़ा की खाकी वर्दी की जर्नी को कुछ इस कदर पर्दे पर दिखाया है कि लोग उनके अभिनय के मुरीद हो गए हैं। करण टैकर IAS अमित लोढ़ा के किरदार में काफी दमदार अभिनय करते नजर आ रहे हैं।
इस तरह हुई थी पहली मुलाकात
नीरज पांडे की अमित लोढ़ा से पहली मुलाकात अक्षय कुमार के जरिए हुई थी। इस दौरान अक्षय कुमार एअरलिफ्ट की शूटिंग करने के लिए राजस्थान गए थे और यही पर वह अमित से मिले थे। ऐसे में जब उनसे उनकी जिंदगी पर किताब लिखने के लिए कहा गया तो नीरज पांडे ने इस पर फिल्म बनाने का फैसला किया। अमित लोढ़ा ने अपने जीवन की पूरी कहानी अपनी किताब में लिखी, जिस पर फाइनली फिल्म रिलीज हो चुकी है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024