Bihar Government Job: बिहार सरकार (Bihar Government) के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत की ओर से कृषि विभाग में खाली पड़े करीबन 15,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ी जानकारी साझा की गई है। इस दौरान उन्होंने बताया है कि कब से यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी। साथ ही उन्होंने विभाग में अधिकारी वर्ग के रिक्तियों की जानकारी बीपीएससी (BPSC) और क्लर्क सहित उससे नीचे के पदों की जानकारी एसएससी (BSSC) को दी। उन्होंने बताया कि यह दोनों आयोग जनवरी और फरवरी तक विज्ञापन से लेकर इसकी परीक्षा का संचालन करने का कार्यभार संभालेंगे। इसके जरिए कृषि विभाग (Agriculture Department) की मेन पावर को बढ़ाया जाएगा।
15000 भर्ती को लेकर मंत्री ने साझा की जानकारी
कृषि मंत्री ने इस दौरान यह भी बताया कि राज्य सरकार सिर्फ नौकरी ही नहीं बल्कि युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की योजना भी बना रखी है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कृषि विभाग के हजार एकड़ जमीन मौजूदा समय में खराब पड़ी है। यह जमीन पूरी तरह से बंजर हो गई है। ऐसे में ये योजना बनाई जा रही है कि इस जमीन को प्राइवेट एजेंसियों को लीज पर सौंप दिया जाए, ताकि एजेंसी इन जमीनों पर गेहूं, धान, मकई, सरसों आदि के बीज को तैयार कर सके। एजेंसियांं सब्जी व फलों के पौधे भी जमीन पर उगा सकती है, जिसका आधा हिस्सा सरकार व आधा बाजार में भेजा जाएगा।
टैक्स मुक्त व्यापार कर सकेंगे किसान
कृषि मंत्री ने इस दौरान इसकी बाजार समिति की नई पॉलिसी का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि सूबे में 2,700 करोड़ से कृषि उत्पादन बाजार समिति को बढ़ावा दिया जाएगा। बाजार समितियों के प्रांगण की सड़कें गोदाम और बाउंड्री की मरम्मत का कार्य भी होगा। साथ ही कैंपस में सारी बुनियादी सुविधाएं मौजूद हो इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा। फिलहाल 8 समितियों को संवारने का काम चल रहा है। एक साल के इन सारी समितियों का इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक कर लिया जाएगा, जिसके बाद नई पॉलिसी के तहत काम होगा। इसमें मंझौल एवं छोटे किसान को टैक्स मुक्त कृषि व्यापार करने की परमिशन भी दी जाएगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024