Nitish Kumar Cabinet Meeting: बिहार सरकार (Bihar Government) की ओर से आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर एक बड़ा बदलाव किया गया है। इस कड़ी में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Bihar Cabinet Meeting) में बड़ा फैसला लेते हुए बदलाव के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की नियुक्ति नियमावली में बड़ा बदलाव करते हुए नियुक्ति के लिए कुछ खास नियम बनाए गए हैं।
बिहार कैबिनेट बैठक में 31 प्रस्तावों पर लगी मुहर
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की नियुक्ति के लिए बीते काफी समय से शिकायतें दर्ज की जा रही थी। ऐसे में शिकायतों पर गंभीरता से विचार करने के बाद नीतीश सरकार ने समय मित्र बाल विकास सेवा योजना के मद्देनजर चयन की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के तहत बड़ा बदलाव किया है। बता दे इस नए प्रावधान के मद्देनजर 12वीं पास ही सेविका और 10वीं पास ही सहायिका के पद पर नियुक्ति जाएंगी। मौजूदा समय में नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता क्रमश: दसवीं और आठवीं रखी गई है। मालूम हो कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 31 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।
जिला स्तर पर होगी सेविका सहायिका की नियुक्ति
- सरकार के बदले नियमों के मुताबिक अब आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की नियुक्ति के लिए उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई है।
- 65 साल की उम्र तक यह सेविका और सहायिका अपने पद पर काम करती रहेंगी।
- सभी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के लिए संबंधित वार्ड का होना भी अनिवार्यता की श्रेणी में रखा गया है। इसके लिए उन्हें आवासीय प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा।
- नियुक्ति के दौरान जिला स्तर पर वैकेंसी निकाली जाएगी।
- संबंधित वार्ड से मौजूद उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।
- नियुक्ति प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन के जरिए की जाएगी।
- नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी करने के लिए मेधा सूची प्रकाशन के जरिए ऑनलाइन जारी की जाएगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024