5G Service In Bihar: भारत में 5G नेटवर्क की शुरुआत हो गई है। इस कड़ी में 5G नेटवर्क सर्विस को तेजी से देश के तमाम हिस्सों में रोलआउट ही किया जा रहा है। ऐसे में जल्द ही बिहार में भी 5जी सर्विस की शुरुआत होने वाली है। जानकारी के मुताबिक 5 जी सर्विस की सबसे पहली शुरुआत बिहार की राजधानी पटना में होगी। 1 दिसंबर से राजधानी पटना सहित कुछ जिलों में 5G नेटवर्क सर्विस की सुविधा लोगों को मिलने लगेगी। फिलहाल इसका काम अपने अंतिम चरण पर है। भारत की प्रमुख कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भारती एयरटेल बिहार में 5जी सर्विस की शुरूआत करने वाली पहली कंपनी है।
बिहार में दिसंबर से शुरु होगी 5जी सर्विस
इसके अलावा जल्द ही बिहार में रिलायंस जिओ 5G सर्विस की शुरुआत कर देगा। जानकारी के मुताबिक जिओ की ओर से राजधानी पटना में दिसंबर के अंत से 5जी सर्विस रोल आउट हो सकती है। वही नए साल में मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, पूर्णिया और भागलपुर में भी यह सुविधा शुरू हो जाएगी। याद दिला दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर को नई दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस के छठे एडिशन में आधिकारिक तौर पर 5G सर्विस को लॉन्च करते हुए भारत को टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक नई रफ्तार दी थी।
क्या होगी 5जी के वेलकम ऑफर की कीमत
बात बिहार में एयरटेल कंपनी की ओर से शुरू हो रही 5जी सर्विस की कीमत की करें, तो बता दें कि इसके लिए फिलहाल आपको अभी कोई एक्स्ट्रा चार्जेस नहीं देने होंगे। एयरटेल के बाद जल्द ही रिलाइंस जिओ कंपनी भी अपने वेलकम ऑफर को बिहार में लांच करेगी। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डाटा और 1gbps तक की स्पीड मिलेगी, जिसके लिए उन्हें कोई एक्स्ट्रा पेमेंट नहीं करनी होगी।
सुपरफास्ट होगी 5जी की स्पीड
5जी सर्विस को लेकर दूरसंचार मंत्रालय और राज्य सरकार की ओर से साझा जानकारी में बताया गया है कि 5G मोबाइल तकनीक से लैस करने के लिए दोनों मिलकर काम कर रहे हैं। इसके लिए हर मोबाइल टावर को फाइबर से जोड़ने पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। इससे लेटेंसी 10 मिली सेकंड से घटकर मिली सेकंड हो जाएगा और इंटरनेट की स्पीड में और भी ज्यादा तेजी आएगा। इस पर खास तौर पर काम चल रहा है। इसकी शुरुआत के साथ ही लाइव प्रसारण मोबाइल या टीवी तक पहुंचने में लगने वाला कुछ सेकंड का अंतर भी खत्म हो जाएगा और यह रियल टाइम लाइव टेलीकास्ट की स्पीड मुहैया कराएगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024