बेटी को नहीं भाया पिता की 7000 करोड रुपए की कंपनी, मजबूरन पिता को बेचनी पड़ रही कंपनी

Bisleri deal: बिसलेरी कंपनी जल्द ही टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड (Tata Consumer Products Limited) के अधीन हो जाएगी। इसके साथ ही देश की सबसे बड़ी पैकेज्ड वॉटर कंपनी का मालिकाना हक टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के पास होगा। बता दे टाटा और बिसलरी के बीच यह डील 7000 करोड रुपए में हुई है। फिलहाल दोनों कंपनियों के बीच इस डील को लेकर बातचीत आखरी चरण में चल रही है। वही बिसलेरी इंटरनेशनल के बिकने के कारणों (Reason Behind Bisleri Sale) का खुलासा इसके मालिक रमेश चौहान (Bisleri Owner Ramesh Chauhan) ने खुद किया है। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ कंपनी बिकने की खबर की पुष्टि की, बल्कि साथ ही इसके बिकने के कारणों का भी खुलासा किया।

Jayanti Chauhan

क्यों बिक रही है बिसलेरी कंपनी

बिसलेरी कंपनी के मालिक रमेश चौहान ने बताया कि उत्तराधिकारी नहीं मिलने के कारण भारत की सबसे बड़ी बोतलबंद पानी की कंपनी बिसलरी को देखा जा रहा है। बता दे कि रमेश चौहान 82 साल के हो चुके हैं और हाल फिलहाल उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है। ऐसे में उनकी इकलौती बेटी जयंती भी कारोबार को संभालने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। इन हालातों में उनके पास कंपनी को बेचना ही एकमात्र फैसला बचता है।

Jayanti Chauhan

7000 करोड़ रुपए में हुई डील

जानकारों के मुताबिक रमेश चौहान बिसलेरी इंटरनेशनल के मालिक है। वह इसे टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड को अनुमानित 6000 से 7000 करोड़ रुपए की लागत में बेच रहे हैं। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस डील की जानकारी भी साझा कर दी गई है। 82 साल के रमेश चौहान की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है और उनका कहना है कि बिसलेरी के विस्तार के लिए उसे अगले स्तर पर ले जाना भी बेहद जरूरी है। इसके लिए उनके पास कोई उत्तराधिकारी नहीं है।

Jayanti Chauhan

बेटी को बताया बिसलेरी के बिकने का कारण

उन्होंने आगे कहा कि उनकी बेटी जयंती भी उनके कारोबार में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। टाटा ग्रुप इसका और भी बेहतर तरीके से पालन पोषण कर सकता है। यही वजह है कि वह अपनी इस कंपनी को टाटा ग्रुप को बेच रहे हैं। इसके साथ ही रमेश चौहान ने यह भी कहा कि बिसलेरी को बेचना उनके लिए एक दर्द देने वाला फैसला है, जिसे उन्होंने काफी सोच समझ कर लिया है ।उन्होंने बताया कि इस कंपनी को बेचने के बाद से मिलने वाले पैसों को दान दे देंगे।

Jayanti Chauhan

बिसलेरी की वाइस चेयरपर्सन है जयंती चौहान (Who is Jayanti Chauhan)

बता दे रमेश चौहान ने 27 साल की उम्र में इंडियन मार्केट में बोतलबंद मिनरल वाटर को पेश किया था। यह धीरे-धीरे देश के सभी गांव शहरों से जुड़ चुका है। यही वजह है कि बिसलेरी आज देश की सबसे बड़ी पैकेज्ड वॉटर कंपनी है। रमेश चौहान की बेटी जयंती फिलहाल बिसलेरी कंपनी में वाइस चेयरमैन का पदभार संभाल रही है। इसके साथ-साथ उन्हें फोटोग्राफी और ट्रैवलिंग का भी शौक है।

जयंती चौधरी ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद लॉस एंजेलिस में फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग में एडमिशन लिया था। इसके बाद उन्होंने फैशन स्टाइलिंग भी सीखा और साथ ही उन्होंने लंदन के कॉलेज ऑफ़ फैशन से फैशन स्टाइलिंग और फोटोग्राफी भी सीखी है।

Kavita Tiwari